ODI World Cup 2023 के लिये हुआ टीम इंडिया का ऐलान, अश्विन और संजू सैमसन को नहीं मिली टीम में जगह

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ODI World Cup 2023: भारत ने आज (9 सितम्बर 2023) आगामी वनडे विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। 5 अक्टूबर को शुरू होने वाले और 19 नवंबर को खत्म होने वाले एक महीने तक चलने वाले इस महाकुंभ में बस एक महीने से भी कम वक्त बचा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार (2 सितम्बर 2023) देर रात पहले ही टीम का चयन कर लिया है, जिसमें केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में जगह मिल गयी है, क्योंकि संजू सैमसन के बाहर होने की संभावना है।

एशिया कप के लिये श्रीलंका का दौरा करने वाले 17 प्लस वन रिज़र्व में से, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रिसिध कृष्णा (Tilak Verma and Prasidh Krishna) वनडे विश्व कप के लिये अंतिम 15 से चूक गये। संजू सैमसन विश्व कप के लिये 15 सदस्यीय भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाये।

ODI World Cup के लिये ये रहेगी टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, इशान किशन, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammed Shami and Mohammed Siraj)।

टीम के सिलेक्शन को लेकर चीफ़ सिलेक्टर अजित अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा कि- “टीम इंडिया इस विश्व कप में सिर्फ तीन स्पिनरों के साथ उतरेगी। कोई ऐसा भी नहीं है जो पार्ट टाइम गेंदबाजी कर सके। घरेलू मैदान पर साल 2011से ये स्पिनरों के लिये क कोटा रहा है। ये 2011 की टीम में स्पिन गेंदबाजी करने वाले बल्लेबाजों की लाइन है (तीन विशेषज्ञ और पांच जो पार्ट टाइम गेंदबाजी कर सकते हैं) जिससे ये सोच बनी कि टीम इंडिया ने हमेशा टीम में बहुत सारे स्पिनर रखे हैं। साल 1996 में टीम इंडिया में सिर्फ तीन (अनिल कुंबले, वेंकटपति राजू और आशीष कपूर) और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) थे। साल 1987 में टीम में रवि शास्त्री के अलावा मनिंदर सिंह और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन (Maninder Singh and Laxman Sivaramakrishnan) को चुना था। क्रिस श्रीकांत लो-स्लंग एक्शन से कुछ ऑफ-स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन एक बार जब टीम इंडिया ने घरेलू मैदान पर विश्व कप जीता तो स्पिनरों ने अहम भूमिका निभायी और गेंदबाजों ने 69 में से 34 विकेट लिये। साल 1987 और 1996 दोनों में मुंबई और कोलकाता में स्पिन वाली पिचों पर सेमीफाइनल में एक और स्पिनर की कमी खली। क्या टीम इंडिया (Team India) को इस बार एक एक्सट्रा स्पिनर खासकर एक ऑफ स्पिनर की कमी खलेगी? दोनों (अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा) बल्लेबाजी और गेंदबाजी में महारत रखते हैं और वो गेंद को दूर ले जाते हैं। हम आदर्श रूप से एक ऑफ स्पिनर चाहते थे लेकिन इससे संतुलन मिलता है। हमारे पास जो गेंदबाज़ हैं उनसे हम काफ़ी ख़ुश हैं।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More