Rajasthan Election 2023: चुनावी रणनीति बनाने जयपुर पहुंचे अमित शाह और जेपी नड्डा, बीजेपी राजस्थान कोर ग्रुप के साथ हुई बैठक

न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): Rajasthan Election 2023: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों पर चर्चा के लिये राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) के कोर समूह के साथ बैठक की अध्यक्षता करने के लिये दोनों दिग्गज नेता बुधवार (27 सितंबर 2023) रात जयपुर पहुंचे। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस दौरे के दौरान गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने और राज्य पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिये बीजेपी राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक करेंगे। बैठक में मंत्रियों और सांसदों के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर चर्चा होने की उम्मीद है।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) और गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से शाम करीब 7 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से दोनों नेता सीधे प्रदेश बीजेपी मुख्यालय पहुंचे, जहां रात 8 बजे से बीजेपी कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिये टिकट बंटवारे पर चर्चा की और सूबे में सियासी रफ्तार को परखा। इसके अलावा उन्होंने हाल की भाजपा परिवर्तन यात्रा (भाजपा परिवर्तन यात्रा) के दौरान हासिल फीडबैक की भी समीक्षा की। बता दे कि कुछ दिनों बाद दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मौजूद रहेंगे। इस बैठक में सी और डी कैटेगरी के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी, जिसके बाद बीजेपी राजस्थान चुनाव के लिये उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगी।

गौरतलब है कि ये बैठक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste), प्रह्लाद सिंह पटेल और नरेंद्र सिंह तोमर (Prahlad Singh Patel and Narendra Singh Tomar) समेत सात लोकसभा सदस्यों को मैदान में उतारने के बाद हुई। बीजेपी ने पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है।

2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव इस साल दिसंबर में या उससे पहले होने की उम्मीद है। 200 सीटों वाली राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य सरकार की अगुवाई कर रहे हैं।

सूबे में पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था, जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC- Indian National Congress)100 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के आंकड़े से मात्र 1 सीट कम रह गयी थी। हालांकि कांग्रेस ने बहुजन समाज पार्टी (BSP- Bahujan samaj party) के साथ गठबंधन के बाद राज्य सरकार बनायी और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More