Manipur Ethnic Unrest: मोइरांग के राहत शिविरों में पहुँचे राहुल गांधी, इंफाल में बुद्धिजीवियों और नागारिक संगठनों के लोगों से भी करेगें बातचीत

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): Manipur Ethnic Unrest: कांग्रेस पार्टी अधिकारियों ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने आज (30 जून 2023) मणिपुर के बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) के मोइरांग में दो राहत शिविरों का दौरा किया। इंफाल (Imphal) से हेलीकॉप्टर की मदद से सुबह करीब साढ़े नौ बजे मोइरांग (Moirang) पहुंचे गांधी ने कई प्रभावित लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्यायें सुनीं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि गांधी ने जिन दोनों शिविरों का दौरा किया, वहां करीब 1,000 लोगों ने शरण ली है।

राहुल गांधी के साथ मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी सिंह, पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, पीसीसी अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र सिंह और पूर्व सांसद अजय कुमार भी मौके पर मौजूद थे।

मोइरांग को ऐतिहासिक रूप से उस शहर के तौर पर जाना जाता है, जहां आईएनए (INA) ने साल 1944 में भारतीय तिरंगा फहराया था। कांग्रेसी नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी दिन के दौरान इंफाल में बुद्धिजीवियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। बता दे कि बीते गुरुवार (29 जून 2023) को उन्होंने चुराचांदपुर (Churachandpur) में राहत शिविरों का दौरा किया था, जो कि जातीय दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक है, जिसने पिछले दो महीनों से पूर्वोत्तर राज्य को त्रस्त कर दिया है।

राहुल गांधी के दौरान भारी सियासी ड्रामा हुआ, क्योंकि उनके कारों के काफिले को बिष्णुपुर में स्थानीय पुलिस ने रोक दिया था, पुलिस को इस बात का डर था कि उनके काफिले पर ग्रेनेड हमले हो सकते हैं। आखिरकर राहुल गांधी वापस लौटे और हेलीकॉप्टर से चुराचांदपुर के लिये उड़ान भरी। गौरतलब है कि कांग्रेस नेता स्थानीय समुदायों में विश्वास बहाली और उनकी समस्यायें सुनने के लिये राहुल गांधी मणिपुर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More