Telangana BJP की अंदरूनी कलह आयी सामने, भाजपा नेता के वीडियो साझा करने के बाद हुआ खुलासा

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): Telangana BJP: बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य ए.जितेंदर रेड्डी (A. Jitender Reddy) की ओर से शेयर किये गये एक वीडियो ने तेलंगाना के राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। वीडियो राज्य में भगवा पार्टी के भीतर कथित तौर अंदरूनी खींचतान की ओर सीधे इशारा करता है।

कथित साझा किये गये वीडियो में एक शख़्स भैंस को लात मारकर ट्रक पर चढ़ाते हुए देखा गया। शख़्स ने बीजेपी तेलंगाना ट्विटर हैंडल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय जैसे बड़े भाजपा नेताओं को टैग करते हुए लिखा, “इस तरह का सलूक भाजपा तेलंगाना नेतृत्व के लिये बेहद जरूरी है।”

ट्वीट में छिपे दबे-छिपे संदेश के बाद तुरन्त अटकलों का बाज़ार गर्म हो गया। कई लोगों ने माना कि इस ट्विट का इशारा बंदी संजय की ओर है।

इस ट्वीट पर मचे बवाल के बाद उन्होंने एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा काफी गर्म हो गयी। जिसके बाद ए.जितेंदर रेड्डी ने साफ किया कि उनका ये ट्वीट बंदी संजय (Telangana BJP chief Bandi Sanjay) के खिलाफ बिल्कुल नहीं था, बल्कि उन लोगों के लिये था, जो कि पार्टी के भीतर उनके नेतृत्व का खुला विरोध कर रहे है।

बाद में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख ए रेवंत रेड्डी (Telangana Congress chief A Revanth Reddy) तेलुगु में एक ट्वीट पोस्ट करके बातचीत में शामिल हुए, उन्होनें अपने ट्विट में कहा कि-“जितेंद्र रेड्डी ने बेहतरीन तुलना के साथ जनता को भाजपा की अंदरूनी उलझन के बारे में समझाया है। जो लोग उस पार्टी में शामिल हुए उनकी हालत के बारे में इससे ज्यादा कोई नहीं बता सकता।”

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More