BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने किया टीम में बदलाव, पूर्व एएमयू वीसी तारिक मंसूर समेत शामिल हुए कई नये चेहरे

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने आज (29 जुलाई 2023) पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों की लिस्ट में फेरबदल किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के एक पसमांदा मुस्लिम को उपाध्यक्ष के तौर पर शामिल किया गया और इससे पहले तेलंगाना इकाई प्रमुख बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) को राष्ट्रीय महासचिव को भाजपा केंद्रीय पदाधिकारियों की फेहरिस्त में जगह दी गयी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कर्नाटक के नेता सीटी रवि और असम से लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया (Dilip Saikia) को महासचिव पद से हटा दिया है, सूत्रों के हवाले से सामने आ रहा है कि वो साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU- Aligarh Muslim University) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर (Tariq Mansoor), जो कि अब उत्तर प्रदेश में भाजपा एमएलसी हैं, को भाजपा उपाध्यक्ष बनाया गया है, इस फैसले को पसमांदा मुसलमानों (Pasmanda Muslims) के लिये पार्टी के उदारवादी कदमों के तौर पर देखा जा रहा है।

नई लिस्ट में ज्यादातर पदाधिकारियों को उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव पद पर बरकरार रखा गया है। जारी की गयी लिस्ट में 13 उपाध्यक्ष, नौ महासचिव, संगठन के प्रभारी बीएल संतोष समेत 13 सचिव शामिल हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से लोकसभा सांसद राधा मोहन सिंह (Radha Mohan Singh) को पार्टी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। दिग्गज कांग्रेस नेता एके एंटनी (AK Antony) के बेटे अनिल एंटनी को राष्ट्रीय सचिव का पद सौंपा गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More