Muharram 2023: बचकर निकले इन रास्तों से, मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस के चलते जारी हुई एडवायजरी

नई दिल्ली (श्री हर्षिणी सिंधू): Muharram 2023: दिल्ली पुलिस ने मुहर्रम के मौके पर शहर भर में निकाले जाने वाले ताजिया जुलूस के मद्देनजर ट्रैफिक एडवायजरी (Traffic Advisory) जारी की। एडवाइजरी के मुताबिक राजधानी में शुक्रवार और शनिवार (28-29 जुलाई 2023) को मुहर्रम मनाया जायेगा।

आज (28 जुलाई 2023) रात करीब 9 बजे छत्ता शहजाद, कलां महल से ताजिया जुलूस निकाला जायेगा और कमरा बंगश, चितली कब्र, चूड़ी वालान, मटिया महल, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार और हौजकाजी (Chawri Bazar and Hauzkazi) से होकर ये गुजरेगा। एडवायजरी में आगे कहा गया है कि फिर जुलूस को उल्टे रास्ते से वापस ले जाया जायेगा।

दूसरा जुलूस पुरानी पुलिस चौकी से निकाला जायेगा और ये अशोक बस्ती, कुतुब रोड, खारी बावली, लाल कुआं, हौज काजी, चावड़ी बाजार से होते हुए जामा मस्जिद तक जायेगा और फिर उसी रास्ते से वापस ले जाया जायेगा। निजामुद्दीन, ओखला और महरौली (Okhla and Mehrauli) से ताजिये सीधे कर्बला (Karbala) पहुंचेंगे।

इसके साथ ही ताजिया जुलूस पूर्व, उत्तर-पूर्व और शाहदरा, उत्तर-पश्चिम (इंद्रलोक और जहांगीरपुरी), दक्षिण-पूर्व (निजामुद्दीन), दक्षिण और पश्चिम जिलों में भी निकाले जायेगे और ये जिलों के स्थानीय कर्बला में जाकर खत्म होंगे।

एडवायजरी में कहा गया है कि जुलूस शनिवार को सुबह 11 बजे निकलेगा और उसी रास्ते से कलान महल में इकट्ठा होकर छत्ता शहजाद, कलां महल से कर्बला, जोर बाग की ओर बढ़ेगा और पहाड़ी भोजला, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, चौक हौज काजी अजमेरी गेट, पहाड़ गंज ब्रिज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पार्लियामेंट स्ट्रीट चौराहा, पटेल चौक, रफी मार्ग, सुनहेरी बाग मार्च, तुगलक रोड, अरबिंदो मार्ग, जोर बाग से गुजरेगा और कर्बला पहुंचेगा।

देश बंधु गुप्ता रोड (Desh Bandhu Gupta Road) पर अजमेरी गेट और उससे आगे की ओर आने वाली सभी बसें चित्रगुप्त रोड पहाड़गंज (Chitragupt Road Paharganj) के रास्ते आराम बाग वापसी पर बंद कर दी जायेगी।

एडवायजरी में आगे कहा गया है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) की ओर जाने वाली बसों को भी आराम बाग में रोका जायेगा, जबकि कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय (Connaught Place and Central Secretariat) की ओर जाने वाली बसें रानी झांसी रोड मंदिर रोड़-पार्क स्ट्रीट ले जायेगी और ये उद्यान मार्ग पर खत्म होंगी और साथ ही ये सभी बसें काली बाड़ी मार्ग (Kali Bari Marg) से वापस आयेगी।

इस बीच डब्ल्यू-प्वाइंट पर पूर्व और मध्य जिलों से कनॉट प्लेस और केंद्रीय सचिवालय (Central Secretariat) की ओर आने वाली बसें सिकंदरा रोड ले जायेगी और मंडी हाउस पर खत्म हो जायेगी और वापसी पर ये बसें भगवान दास रोड – तिलक मार्ग तक ही जायेगी।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि अन्य स्थानीय जुलूसों की वज़ह से मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनल के सामने), रोड नंबर 66 (वजीराबाद की ओर), पंखा रोड, पालम डाबरी रोड जखीरा फ्लाईओवर से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (Indralok Metro Station) और नजफगढ़ रोड – जखीरा से किशनगंज पर भी यातायात प्रभावित होने की संभावना है।

शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वालों को कनॉट प्लेस (Connaught Place) से जाने बचना चाहिये और जुलूस के मद्देनज़र तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, राजघाट और जवाहर लाल नेहरू मार्ग (Rajghat and Jawaharlal Nehru Marg) से अजमेरी गेट की तरफ पहुंचना चाहिये।

ट्रैफिक व्यवस्था को बनाये रखने के लिये जामा मस्जिद रोड/चावड़ी, आसफ अली रोड, जेएलएन मार्ग, नई सड़क, पंचकुइयां रोड, कनॉट प्लेस के बाहरी सर्कल, संसद मार्ग, रफी मार्ग, तुगलक रोड, अशोक रोड, बाराखंभा रोड, केजी मार्ग, जनपथ, लोधी रोड और जोर बाग रोड (Lodhi Road and Jor Bagh Road) दोपहर 12 बजे से रात 9.30 बजे तक ट्रैफिक की आवाजाही को दिल्ली पुलिस ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल करेगी।

जुलूस के रास्तों और आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक धीमा होने की संभावना है। आम लोगों को इन रास्तों से बचने की सलाह दी जाती है। भीड़भाड़, ट्रैफिक जाम और रूट डायवर्जन से बचने के लिये लोगों को ताजिये जुलूस के रास्ते पर मेट्रो का इस्तेमाल करने की सलाह दी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More