Srinagar: तीस साल बाद श्रीनगर में पुराने रास्ते से निकला मुहर्रम जुलूस, किये गये थे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त

न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): तीस साल से ज्यादा वक्त बीतने के बाद आज (27 जुलाई 2023) अधिकारियों ने कश्मीर की राजधानी श्रीनगर (Srinagar) में 8वें मुहर्रम जुलूस (Muharram Procession) को अपने पारंपरिक रास्ते से गुजरने की मंजूरी दी। स्थानीय प्रशासन ने जुलूस के लिये सुबह छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे की मंजूरी दी। जब ये जुलूस शहीद गंज (Shaheed Gunj) से डलगेट (Dalgate) के पारंपरिक रास्ते पर निकला तो हजारों ने इसमें शिरकत की। बता दे कि ये रास्ता मुहर्रम के जुलूस लिये कानून-व्यवस्था के मद्देनज़र साल 1989 के बाद से बंद कर दिया गया था।

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने कहा कि जब जुलूस श्रीनगर में एमए रोड (MA Road) से होते हुए डलगेट की ओर बढ़ा तो शोक मनाने वालों ने धार्मिक नारे लगाते हुए शांतिपूर्वक मार्च किया। जुलूस के दौरान किसी भी तरह से संभावित कानून-व्यवस्था बिगड़ने के हालातों को रोकने के लिये स्थानीय प्रशासन ने एहतियातन सभी सुरक्षा इंतजाम किये थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More