Inflation: देश में बढ़ी थोक मुद्रास्फीति दर, बीते मई महीने में छुआ 15.88 फीसदी का उच्च आंकड़ा

बिजनेस डेस्क (राज कुमार): देश की वार्षिक थोक मूल्य आधारित मुद्रास्फीति (Wholesale Price Inflation) मई में बढ़कर 15.88 प्रतिशत हो गयी, जो कि लगभग 10 सालों के उच्चतम स्तर पर है। आज (14 जून 2022) जारी सरकारी आंकड़ों में दिखा कि इसका असर ईंधन, धातु, रसायन और खाद्य पदार्थों की कीमतों पर सीधा पड़ रहा है, जिसके कारण इनके दामों में उछाल दिखा। थोक मूल्य सूचकांक (WPI) आधारित मुद्रास्फीति लगातार 14 महीनों से दहाई अंकों में है। WPI आधारित मुद्रास्फीति अप्रैल में 15.08 प्रतिशत और मार्च में 14.55 प्रतिशत थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय (Ministry of Commerce And Industry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक मई 2021 में WPI आधारित मुद्रास्फीति 13.11 प्रतिशत थी। अप्रैल 2022 के मुकाबले ये मई 2022 के महीने में बदलाव की ये दर 1.38 प्रतिशत रही। मई 2022 में मुद्रास्फीति की उच्च दर ने मोटे तौर पर खनिज तेलों, कच्चे पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, खाद्य पदार्थों, मूल धातुओं, गैर-खाद्य वस्तुओं, रसायनों, रासायनिक उत्पादों और खाद्य उत्पादों आदि की कीमतों पर अपना असर दिखाया।

आर्थिक सलाहकार कार्यालय, उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (Internal Trade Promotion Department) ने मई 2022 (प्रोविजनल) और मार्च 2022 (अंतिम) के महीने के लिये भारत का थोक मूल्य सूचकांक (आधार वर्ष: 2011-12) जारी किया।

प्राथमिक वस्तुयें जिनका थोक मूल्य सूचकांक (Wholesale Price Index) में स्थान 22.62 फीसदी है, मई 2022 में ये 2.80 फीसदी बढ़कर 179.8 (प्रोविजनल) हो गया, जो कि अप्रैल 2022 के महीने के लिये 174.9 (प्रोविजनल) था। कच्चे पेट्रोलियम पदार्थ और प्राकृतिक गैस (Crude Petroleum And Natural Gas) की कीमतें (8.52 प्रतिशत), खाद्य पदार्थ (2.40 प्रतिशत), खनिज (1.73 प्रतिशत) और गैर-खाद्य पदार्थ (1.52 प्रतिशत) में अप्रैल 2022 महीने के मुकाबले मई 2022 में ये उछाल देखा गया।

मई 2022 में ईंधन और बिजली का सूचकांक 2.25 प्रतिशत बढ़कर 154.4 (प्रोविजनल) हो गया, जो कि अप्रैल 2022 के महीने के लिये 151.0 (प्रोविजनल) था। खनिज तेलों की कीमतें (3.34 फीसदी) अप्रैल 2022 महीने के मुकाबले में मई 2022 में बढ़ीं। कोयले और बिजली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया।

विनिर्मित उत्पादों (Manufactured Products) का सूचकांक मई 2022 में 0.56 फीसदी से बढ़कर 144.8 (प्रोविजनल) हो गया, जो कि अप्रैल 2022 के महीने के लिये 144.0 (प्रोविजनल) था। मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट के लिए 22 एनआईसी दो अंकों के समूहों में से 19 समूहों में इज़ाफा देखा गया।

कीमतों में इज़ाफे की अहम वज़ह रसायनों और रासायनिक उत्पादों, खाद्य उत्पादों, वस्त्रों, मशीनरी और उपकरणों और विद्युत उपकरणों के योगदान से की जाती है। अप्रैल 2022 के मुकाबले मई 2022 में कीमतों में कमी देखने वाले कुछ समूहों में बुनियादी धातु, कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक और ऑप्टिकल उत्पाद  (Electronic And Optical Products) और अन्य विनिर्माण शामिल हैं।

प्राथमिक उत्पाद समूह (Primary Product Group) से `खाद्य पदार्थ` और निर्मित उत्पाद समूह से `खाद्य उत्पाद` से युक्त खाद्य सूचकांक (Food Index) में अप्रैल 2022 में 172.9 से ये बढ़कर मई 2022 में 176.1 हो गया है। WPI खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर (Rate Of Inflation) अप्रैल 2022 में 8.88 प्रतिशत से बढ़कर मई 2022 में 10.89 प्रतिशत हो गयी।

Show Comments (1)

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More