Varun Gandhi का दावा, गरीबों के निवाले से निकलवाये जा रहे है तिरंगे के पैसे

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में केंद्र सरकार ने “हर घर तिरंगा” अभियान शुरू किया है क्योंकि देश अपनी आजादी की 75 वीं सालगिरह मनाने की तैयारी कर रहा है। आज (10 अगस्त 2022) भाजपा सांसद वरूण गांधी (BJP MP Varun Gandhi) ने दावा किया कि राशन कार्ड वाले लोगों को तिरंगा (Tiranga) खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर 75वीं जयंती समारोह गरीबों पर बोझ डाल गया है तो ये लगत होगा।

वरूण गांधी ने ट्विट कर लिखा कि- हर भारतीय के दिल में बसने वाले “तिरंगे” की कीमत चुकाने के लिये जरूरतमंदों के आखिरी निवाले से पैसे निकलवाना बेहद शर्मनाक है।

पीलीभीत (Pilibhit) के सांसद ने कथित तौर पर कुछ राशन कार्ड धारकों का एक वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया था कि झंडा खरीदने के लिये 20 रूपये खर्च करने होंगे। बीजेपी सांसद ने कहा कि, “अगर आजादी की 75वीं सालगिरह का जश्न गरीबों पर बोझ बन जाता है तो ये दुर्भाग्यपूर्ण होगा। राशन कार्ड धारकों को तिरंगा खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है या अनाज के एक हिस्से से उन्हें दूर किया जा रहा है।”

“हर घर तिरंगा” अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार ने नागरिकों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों पर लोगों से तिरंगा लगाने की अपील की है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आह्वान एक बड़ी कामयाबी है। इसी क्रम में मुहिम को मजबूती देने के लिये भाजपा का पदाधिकारी और केंद्र सरकार के सभी विभाग जमकर काम कर रहे है। बता दे कि गाहे-बगाहे वरूण गांधी ने कई मौकों पर मोदी सरकार की आलोचना की है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More