Tokyo Paralympics 2020: प्रवीण कुमार ने बनाया एशियाई रिकॉर्ड, पुरुषों की ऊंची कूद जीता रजत पदक

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर):  भारतीय एथलीट प्रवीण कुमार (खेल वर्ग T44) ने आज (3 सितंबर 2021) टोक्यो पैरालिंपिक (Tokyo Paralympics 2020) में पुरुषों की ऊंची कूद T64 फाइनल में रजत पदक जीता। प्रवीण ने एशियन रिकॉर्ड बनाने से पहले 1.88 मीटर, 1.93 मीटर और 2.01 मीटर के स्कोर दर्ज किये। उन्होंने फाइनल में 2.07 मीटर की छलांग लगायी थी।

प्रवीण ने अपने पहले प्रयास में 1.88 मीटर छलांग लगाकर पहला अंक हासिल किया और ग्रेट ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम-एडवर्ड्स (Jonathan Broome-Edwards) द्वारा पछाड़ने से पहले वो शुरुआती छलांग के बाद शीर्ष पर थे। भारतीय एथलीट ने इसके बाद तीसरे स्थान पर कब्जा करने के अपने अगले प्रयास में 1.93 मीटर का मार्क छुआ।

बाद के प्रयासों में प्रवीण ने 2.01 मीटर के निशान को पार किया और 2.04 अंक को पार करने के लिये अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा। आत्मविश्वास लबरेज भारतीय एथलीट (Indian athlete) ने एशियाई रिकॉर्ड बनाया। इस हफ्ते की शुरुआत में मरियप्पन थंगावेलु और शरद कुमार ने स्पोर्ट क्लास टी42 में पुरुषों की ऊंची कूद (High Jump) के फाइनल में क्रमश: रजत और कांस्य पदक जीता था।

मरियप्पन थंगावेलु ने 1.86 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक (Silver Medal) जीता। पैरालंपिक खेलों में ये उनका दूसरा पदक था। इससे पहले वो रियो 2016 में स्वर्ण पदक जीत चुके है। दूसरी ओर शरद कुमार ने 1.83 मीटर के साथ इस सीज़न में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More