Shraddha Walker Murder Case: मामले में पुलिस ने गुजरात से की ड्रग पेडलर की गिरफ्तारी

नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): श्रद्धा वाकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में हर गुजरते दिन के साथ नये मोड़ आते दिख रहे हैं, हत्या का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) फिलहाल पुलिस हिरासत में है। अब पुलिस इस भीषण हत्याकांड की ड्रग एंगल से भी जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर आफताब पूनावाला की श्रद्धा वाकर की हत्या में ड्रग्स एंगल (Drugs Angle) से जांच शुरू कर दी है। जांच में सामने आया है कि आफताब ड्रग्स का इस्तेमाल करता था, खासतौर से गांजे का। माना जा रहा है कि जब उसने हत्या की तो वो नशे की चपेट में था।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दावा किया है कि आफताब नशे का आदी था और नियमित रूप से गांजा का सेवन करता था। कथित हत्यारा फिलहाल जेल में है और उसे चौबीसों घंटे निगरानी में रखा गया है, उसकी हर हरकत पर पुलिस और सीसीटीवी कैमरे की नजर है।

मामले में ताजा मोड़ उस वक़्त आया जब गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने सूरत से फैजल मोमिन (Faizal Momin) नाम के नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर आफताब पूनावाला का ड्रग तस्कर है। आरोप है कि आफताब फैजल से ड्रग्स खरीदता था, खास बात ये भी है कि फैजल श्रद्धा वाकर हत्याकांड के सामने आने के बाद से ही फरार हो गया था।

फैजल कथित तौर पर उसी इलाके में रहता था जहां आफताब मुंबई (Mumbai) में रहता था। कहा जाता है कि दोनों के कई कॉमन फ्रेंड भी थे, और गुजरात पुलिस दोनों के बीच का लिंक का पता लगाने के लिये ड्रग पेडलर (Drug Peddler) की सीडीआर भी खंगाल रही है।

पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आफताब ने कथित तौर पर श्रद्धा की हत्या के वक्त ड्रग्स का सेवन किया था। इसी क्रम में आज (28 नवंबर 2022) आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट होने वाला है। नार्को टेस्ट (Narco Test) दौरान पुलिस ने उससे सिलसिलेवार ढंग से पूछे जाने वाले सवालों को तैयार कर रखा है  जैसे कि – 18 मई को क्या हुआ और दिल्ली- एनसीआर (Delhi- NCR) में हत्या का हथियार कहां रखा गया था?

बता दे कि श्रद्धा वाकर की 18 मई को हत्या कर दी गयी थी और उसके शरीर को आफताब ने 35 टुकड़ों में काट दिया था, जिसे हत्या के 18 दिनों के भीतर ठिकाने लगा दिया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More