Baba Ramdev: बैकफुट पर आये बाबा रामदेव, विवादित बयान के लिये खत लिख मांगी माफी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): महिलाओं और उनके कपड़ों के बारे में अपने हालिया बयान के लिये पतंजलि (Patanjali) और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ प्रतिक्रिया ने योग गुरू को खुली माफी जारी करने के लिये मजबूर कर दिया। योग गुरू बाबा रामदेव ने ये बयान संदर्भ से बाहर जाकर दिया था।

बता दे कि बाबा रामदेव ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर विवादित टिप्पणी (Controversial Comment) की थी, जहां उन्हें ये कहते हुए सुना गया था कि “महिलाएं बिना कपड़ों के अच्छी लगती हैं।” जिसे दौरान उन्होनें ये बात कहीं उस वक्त वो महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amrita Fadnavis) के बगल में बैठे थे।

विवादित बयान के बाद महाराष्ट्र महिला आयोग (Maharashtra Women’s Commission) की अध्यक्ष चाकणकर ने मराठी में ट्वीट किया, ”बाबा रामदेव उर्फ ​​राम किशन यादव ने ठाणे में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महिलाओं को लेकर बेहद निचले स्तर का बयान दिया था। इस बयान को गंभीरता से लेते हुए राज्य महिला आयोग ने बाबा रामदेव उर्फ ​​राम किशन यादव को नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

बाद में उन्होंने बाबा रामदेव की ओर जारी एक खत ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपने बयानों के लिये माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें बातचीत के दौरान संदर्भ से बाहर ले जाया गया, उन्होंने अपने खत में दावा किया कि अपने पूरे करियर में वो महिला सशक्तिकरण पर खासा जोर देते रहे है।

चाकणकर (Chakankar) की ओर से साझा किये गये रामदेव के माफीनामे में उन्होंने लिखा कि, “मैंने हमेशा महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है ताकि महिलाओं को समाज में उनका सम्मानजनक स्थान मिले। मैंने केंद्र सरकार की ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पहल के तहत हमेशा कई नीतियों को प्रोत्साहित किया है।”

पतंजलि के मालिक ने आगे कहा कि, “इसलिये ये साफ है कि मेरा महिलाओं का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था और सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही क्लिप संदर्भ से बाहर है। फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची है तो उसका मुझे गहरा अफसोस है। मेरे बयान से जो भी आहत हुआ है, उससे मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।”

इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women’s Commission) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने भी कहा था, ‘महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री की पत्नी के सामने महिलाओं पर स्वामी रामदेव की टिप्पणी अश्लील और निंदनीय है। इस बयान से सभी महिलाएं आहत हुई हैं, बाबा रामदेवजी को इस बयान के लिये देश से माफी मांगनी चाहिये।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More