शिवराज सिंह और नितिन गडकरी BJP पार्लियामेंट्री बोर्ड से हुए बाहर

नई दिल्ली (आदर्श शुक्ला): भाजपा (BJP) ने एक बड़े संगठनात्मक बदलाव के तहत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) को पार्टी के शीर्ष निर्णय लेने वाले निकाय संसदीय बोर्ड से हटा दिया है। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) को भाजपा के संसदीय बोर्ड में शामिल किया गया है। बोर्ड में अब कई नये चेहरे शामिल किये गये हैं। भाजपा द्वारा नोटिस के मुताबिक येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल और के. लक्ष्मण (Sarbananda Sonowal and K. Laxman) को बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड में जोड़ा गया है।

जारी की गयी अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) करेंगे और इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Defence Minister Rajnath Singh and Union Home Minister Amit Shah) भी शामिल होंगे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More