Lucknow: चॉकलेट की तलाश में जुटी पुलिस, दर्ज हुआ मामला

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): लखनऊ (Lucknow) के पास चिनहट (Chinhat) इलाके में एक गोदाम से 17 रूपये की कैडबरी चॉकलेट बार चोरी होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने चोरी के मामले में एफआईआर दर्ज की। वारदात सोमवार और मंगलवार (15-16 अगस्त 2022) की दरमियानी रात को हुई और चिनहट थाना इलाके के एक चॉकलेट निर्माता के गोदाम के तौर पर इस्तेमाल होने वाले घर से ये चोरी हुई।

चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर राजेंद्र सिंह सिद्धू (Chocolate Distributor Rajendra Singh Sidhu) ने कहा कि, “हमने चिनहट पुलिस स्टेशन में एक प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। अगर किसी के पास कोई इनपुट है, तो कृपया आगे आये और हमें बताये।”

चिनहट पुलिस स्टेशन ने भारतीय दंड संहिता की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया है। एफआईआर (FIR) में सिद्धू ने कहा कि वो चॉकलेट रखने के लिये घर को गोदाम के तौर पर इस्तेमाल कर रहा थे और मंगलवार को उनके पड़ोसी का फोन आया कि उनके घर का दरवाजा टूटा हुआ है।

चॉकलेट डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा कि चोरों ने गोदाम खाली कर दिया था और सीसीटीवी सुरक्षा कैमरों के डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) समेत अन्य सामने अपने साथ ले गये। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सुराग के लिये इलाके में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाला जा रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More