Rajouri District: भारतीय सेना ने नाकाम की घुसपैठ की साज़िश, नौशेरा सेक्टर में तलाशी अभियान जारी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): जम्मू और कश्मीर में एक बड़ी आतंकी साज़िश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। जिसके तहत घाटी में आतंकी घुसपैठ को वक़्त रहते रोक दिया गया। मामले पर आज (23 अगस्त 2022)  रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकियों का एक गुट जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले (Rajouri District) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था।

रक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि नौशेरा सेक्टर (Nowshera Sector) में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को संदिग्ध आतंकियों की गतिविधि का पता चला, स्थानीय प्रशासन और सेना ने इलाके में तलाशी अभियान (Search Operation) शुरू कर दिया है और अभियान पूरा होने के साथ ही बाकी की जानकारी का खुलासा हो पायेगा।

अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध आतंकियों के एक गुट ने सीमा पार से अंधेरे की आड़ में नौशेरा के लाम के पुखरनी गांव (Pukhrani Village) में घुसने की कोशिश की, इलाके में रणनीतिक रूप से बिछायी बारूदी सुरंगों (Landmines) के जरिये इस कोशिशों को नाकाम कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक आतंकियों में से एक ने सोमवार रात करीब 10 बजे एक बारूदी सुरंग पर कदम रखा, जिसकी वज़ह से मौके पर धमका हो गया। सतर्क सेना के जवानों ने तुरन्त फौरी कार्रवाई करते हुए तुरन्त इलाके की घेराबंदी की और आज तड़ते सुबह इलाके की तलाशी शुरू की। हालांकि बारूदी सुरंग में हुआ धमाका काफी बड़ा था, लेकिन अभी ये पता नहीं चला है कि धमाके में कोई आतंकवादी मारा गया या घायल हुआ या नहीं।

बता दे कि ये वारदात हाल ही में नौशेरा सेक्टर में हुई घुसपैठ की कोशिश करने वाले लश्कर-ए-तैयबा (LeT- Lashkar-e-Taiba) के हाईली ट्रेंन्ड गाइड की गिरफ्तारी के बाद हुई। कथित लश्कर-ए-तैयबा का आंतकी हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा घायल कर हिरासत में लिया गया था। शुरूआती छानबीन में सामने आया कि वो पाकिस्तानी सेना की खुफिया इकाई (Pakistani Army Intelligence Unit) के लिये भी काम करता था।

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के कोटली के सब्ज़कोट गांव (Sabzkot Village of Kotli) के रहने वाले तबारक हुसैन (32) को पिछले छह साल में दूसरी बार सीमा पार से इस तरफ घुसपैठ की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More