PM Modi’s Europe visit: जर्मनी पहुंचे पीएम मोदी, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ के साथ करेगें द्विपक्षीय वार्ता

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): PM Modi’s Europe visit: आज (2 मई 2022) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी यूरोप की तीन दिवसीय दौर पर हैं। पीएम मोदी नवनियुक्त चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ (Olaf Scholz) के साथ अपनी पहली व्यक्तिगत बैठक के लिये जर्मनी पहुंचे, साथ ही वो यूरोप (Europe) की तीन दिवसीय दौरे पर भी हैं। छठे भारत-जर्मनी अंतर-सरकारी परामर्श (India-Germany Inter-Governmental Consultations) की सह-अध्यक्षता पीएम मोदी और ओलाफ स्कोल्ज़ (IGC) करेंगे। आईजीसी में सिर्फ भारत और जर्मनी हिस्सा लेते हैं, ये बैठक हर दो साल में होती है।

बता दे कि छठे आईजीसी के बाद पीएम स्कोल्ज़ और चांसलर स्कोल्ज़ उच्च स्तरीय गोलमेज सम्मेलन के लिये दोनों देशों के शीर्ष सीईओ के साथ मिलेंगे। पीएम मोदी जर्मनी में प्रवासी भारतीय (Non Resident Indian) सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे और उनसे बात करेंगे।

प्रधान मंत्री ने तीन देशों की यात्रा पर निकलने से पहले कहा कि उनकी बर्लिन यात्रा से उन्हें चांसलर स्कोल्ज़ के साथ व्यापक द्विपक्षीय बातचीत करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, “मैं इस आईजीसी को जर्मनी की नई सरकार के साथ इसकी स्थापना के छह महीने के भीतर शुरुआती जुड़ाव के तौर पर देख रहा हूं, जिससे हमें अपनी मध्यम और दीर्घकालिक प्राथमिकताओं की पहचान करने में मदद मिलेगी।”

2001 के बाद से भारत और जर्मनी ने “रणनीतिक साझेदारी” का गठन किया है, जिसे अंतर-सरकारी परामर्श (आईजीसी) के तीन दौरों के जरिये मजबूती दी गयी। पीएम मोदी और जर्मन फेडरल चांसलर एंजेला मर्केल (Angela Merkel), जो अभी-अभी भारत आये थे, ने पिछले IGC की सह-अध्यक्षता की। 31 अक्टूबर से 1 नवंबर 2019 तक IGC का पांचवा दौर आयोजित किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More