Navsari District: लग्जरी बस और एसयूवी कार की हुई टक्कर, हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): गुजरात के नवसारी जिले (Navsari District) में हुए एक बड़े सड़क हादसे में दो वाहनों की टक्कर के बाद कम से कम 9 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य लोग घायल हो गये। मामले पर गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने बताया कि आज (31 दिसम्बर 2022) तड़के सुबह एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) ने लग्जरी बस से टकरा मार दी।

ये बड़ा सड़क हादसा वेसमा गांव (Vesma Village) के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। नवसारी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि लग्जरी बस वलसाड (Valsad) की ओर जा रही थी, तभी उल्टी दिशा से आ रही एसयूवी ने उसमें टक्कर मार दी।

एसयूवी में कुल नौ लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गयी। भीषण सड़क हादसे में बस चालक नौवां शख़्स रहा, जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। एसयूवी कार सवार यात्री गुजरात के अंकलेश्वर (Ankleshwar) शहर के रहने वाले थे और वलसाड से अपने गृहनगर लौट रहे थे। लग्जरी बस यात्रियों को वलसाड से लेकर जा रही थी।

हादसे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। अमित शाह ने ट्विटर पर लिखा कि, “गुजरात के नवसारी में सड़क दुर्घटना दिल दहला देने वाली है। इस त्रासदी में अपने परिवारों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदना है। भगवान उन्हें दर्द सहने की शक्ति दे। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार दे रहा है। हम घायलों के जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं।”

बता दे कि ये भयानक हादसा उस हाई-प्रोफाइल सड़क हादसे के ठीक एक दिन बाद हुआ, जिसमें भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत (Indian cricketer Rishabh Pant) की लग्जरी कार उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee of Uttarakhand) के पास एक डिवाइडर से टकरा गयी और उसमें आग लग गई। क्रिकेटर हादसे लगभग बच गये लेकिन वो गंभीर रूप से घायल हो गये। मौजूदा हालातों में देहरादून के मैक्स अस्पताल (Max Hospital, Dehradun) में उनका इलाज चल रहा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More