Indian Railway ने रद्द की 350 ट्रेनें, देखे सभी की लिस्ट और बचे परेशानी से

न्यूज डेस्क (मातंगी निगम): आज (27 दिसम्बर 2022) भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रखरखाव, धुंध के हालातों, मौसमी वज़हों, खराब विजिबिलिटी और कानून व्यवस्था की कठिनाइयों समेत कई वजहों से करीब 350 ट्रेनों को रद्द कर दिया। रेलवे की रिपोर्ट है कि इस दौरान 27 दिसंबर को चलने वाली कुल 65 अतिरिक्त ट्रेनों समेत 283 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है।

इस दौरान काउंटर टिकट (Counter Ticket) वाले यात्रियों को अपना रिफंड हासिल करने के लिये आरक्षण केंद्र (Reservation Center) जाना होगा, ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) वालों को पैसा वापस उनके खाते में रिफंड कर दिया जायेगा।

आज कैंसिल रहेगी ये सभी ट्रेनें

00107 , 01513 , 01605 , 01606 , 01607 , 01608 , 01609 , 01610 , 01620 , 01623 , 01625 , 01626 , 01823 , 01824 , 02547 , 02548 , 02549 , 02550 , 03085 , 03086 , 03343 , 03344 , 03359 , 03360 , 03591 , 03592 , 04029 , 04030 , 04041 , 04042 , 04148 , 04149 , 04319 , 04320 , 04335 , 04336 , 04353 , 04354 , 04379 , 04380 , 04383 , 04384 , 04403 , 04404 , 04408 , 04421 , 04424 , 04464 , 04549 , 04550 , 04568 , 04577 , 04601 , 04602 , 04647 , 04648 , 04901 , 04902 , 04909 , 04910 , 04912 , 04913 , 04916 , 04919 , 04927 , 04938 , 04941 , 04946 , 04950 , 04953 , 04958 , 04959 , 04961 , 04963 , 04964 , 04974 , 04975 , 04977 , 04978 , 04987 , 04988 , 04997 , 04999 , 05000 , 05020 , 05035 , 05036 , 05039 , 05040 , 05091 , 05092 , 05093 , 05094 , 05155 , 05156 , 05209 , 05210 , 05257 , 05258 , 05259 , 05260 , 05261 , 05262 , 05334 , 05453 , 05454 , 05459 , 05460 , 05470 , 05471 , 05517 , 05518 , 05591 , 05592 , 06802 , 06803 , 06921 , 06922 , 06923 , 06924 , 06925 , 06926 , 06934 , 06937 , 06958 , 06959 , 06964 , 06967 , 06977 , 06980 , 06991 , 06994 , 06995 , 06996 , 07593 , 07596 , 07765 , 07766 , 07793 , 07794 , 07795 , 07853 , 07893 , 07894 , 07906 , 07907 , 08167 , 08168 , 08169 , 08170 , 08171 , 08172 , 08861 , 08862 , 09108 , 09109 , 09110 , 09113 , 09369 , 09370 , 09476 , 09481 , 09483 , 09484 , 09491 , 09492 , 10101 , 10102 , 11124 , 12033 , 12034 , 12172 , 12241 , 12242 , 12357 , 12367 , 12370 , 12398 , 12506 , 12529 , 12530 , 12583 , 12584 , 12596 , 12873 , 12874 , 12988 , 13020 , 13309 , 13310 , 13345 , 13346 , 13349 , 13350 , 14003 , 14005 , 14006 , 14213 , 14214 , 14217 , 14218 , 14229 , 14231 , 14232 , 14235 , 14236 , 14265 , 14266 , 14307 , 14308 , 14505 , 14506 , 14524 , 14617 , 14618 , 14674 , 15035 , 15036 , 15053 , 15081 , 15082 , 15084 , 15125 , 15126 , 15128 , 15129 , 15130 , 15160 , 15203 , 15204 , 15619 , 15910 , 17003 , 17004 , 17011 , 17012 , 17036 , 17234 , 18635 , 18636 , 20948 , 20949 , 22441 , 22442 , 25035 , 25036 , 31411 , 31414 , 31423 , 31432 , 31711 , 31712 , 36011 , 36012 , 36031 , 36032 , 36033 , 36034 , 36035 , 36036 , 36037 , 36038 , 36071 , 36072 , 36085 , 36086 , 36827 , 36840 , 37305 , 37306 , 37307 , 37308 , 37319 , 37327 , 37330 , 37338 , 37343 , 37348 , 37411 , 37412 , 37415 , 37416 , 52538,

इस तरह जाने ट्रेनों का लाइव रनिंग स्टेट्स

1. https://www.irctchelp.in पर आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव ट्रेन रनिंग स्टेट्स देखें

2. ट्रेन का नंबर एक्सेसिबल फील्ड में दर्ज करें।

3. दिनांक DD-MM-YYYY फॉर्मेंट में चुनें या टाइप करें।

4. लिस्ट में सर्च के नतीज़ों को देखने के लिये, सर्च बटन पर क्लिक करें।

5. ऊपरी बतायी गयी प्रक्रिया का इस्तेमाल NTSE वेबसाइट पर लागू की जा सकती है।

6. जांच के लिये टेक्स्ट संदेश में 139 पर “AD” भेजें।

7. इंडियन रेलवे इंक्वायरी नंबर पर संपर्क करने के लिये 139 डायल करें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More