Greater Noida: यमुना अथॉरिटी जल्द ही लेकर आयेगी 2600 फ्लैटों वाली आवासीय योजना

न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): Greater Noida: यमुना अथॉरिटी जल्द ही जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के पास फ्लैट बेचने की योजना लायेगी। इसमें लगभग 5,100 फ्लैट उपलब्ध थे, जिनमें से 2500 पहले ही बेचे जा चुके हैं। बाकी बचे 2600 फ्लैटों के लिये प्राधिकरण जल्द ही नीलामी योजना लायेगी। ये फ्लैट नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 22-डी में बने हुए हैं।

ये फ्लैट सालों पहले बने थे। इसलिए उन्हें नियमित रखरखाव की आवश्यकता होती है। यमुना विकास प्राधिकरण (Yamuna Development Authority) इन्हें संवारने की योजना बना रहा है। इसके लिए जल्द ही टेंडर लाया जायेगा। प्राधिकरण इन फ्लैट यूनिट्स की सड़कों, सीवर, नालियों, दरवाजों, स्नानघरों और रसोई घरों की मरम्मत और नवीनीकरण करेगा। इस काम के बाद इन्हें बिक्री के लिये रखा जायेगा।

इन फ्लैटों को खरीदना एक अच्छा विकल्प होगा क्योंकि ये अच्छे निवेश साबित हो सकते हैं। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का फेज 1 सितंबर 2024 तक चालू हो जायेगा। इसके बाद जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) के आसपास की संपत्ति की कीमतों के आसमान छूने की उम्मीद है। नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास की संपत्तियों में हजारों लोगों ने पहले ही पैसा लगा रखा है।

प्राधिकरण नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास फिनटेक सिटी, पिकनिक स्पॉट और पांच सितारा होटल समेत कई वाणिज्यिक परियोजनाएं तैयार करने लगा हुआ हैं। नया नोएडा शहर जल्द ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बसाया जायेगा।

नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा जो कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा (Delhi and Haryana) के लाखों यात्रियों को अपनी सेवायें मुहैया करवायेगा। इससे दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट (IGI Airport) पर भी दबाव कम होगा। प्राधिकरण नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहु-मॉडल परिवहन प्रणाली (Multi-Modal Transport System) बनाने की भी योजना बना रहा है। इसमें मेट्रो, ट्रेन और सड़क मार्ग को शामिल किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More