Gonda District: पुलिस ने हत्यारे को दिलवायी उम्रकैद, ‘ऑपरेशन शिकंजा’ के तहत की मामले की पैरवी

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): हाल ही में जिला गोंडा पुलिस (Gonda District Police) ने मर्डर के मामले में विचाराधीन कैदी को उम्रकैद बमशक्कत की सज़ा मुकर्रर करवायी। खास बात ये रही कि हत्या के इस मामले की मॉनिटरिंग खुद पुलिस अधीक्षक गोंडा आकाश तोमर (Superintendent of Police Gonda Akash Tomar) ने की। समय समय पर केस में हो रही तब्दीलियों पर एसपी गोंडा (SP Gonda) ने खुद नज़रें बनाये रखी। इन सभी कवायदों को ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान के तहत अंजाम दिया गया।

मामला पुलिस थाना वजीरगंज (Police Station Wazirganj) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने हत्या के आरोप अभियुक्त सुरेंद्र चौहान (Surendra Chauhan) को गिरफ्तार कर जेल भेजा। जिला पुलिस ने हत्या की इस मामले में पैरोकारी का काम हेड कांस्टेबल रुदल शर्मा (Head Constable Rudal Sharma) को सौंपा। धारा 302 के इस मामले में परसदक पुरवा (Parsadak Purva) के रहने वाले सुरेंद्र चौहान को दोषी पाया गया। कोर्ट ने उम्रकैद बमशक्कत की सज़ा मुकर्रर करते हुए दोषी को पचास हजार रूपये का जुर्माना भी सुनाया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More