Gold Price, April 25, 2021: दो दिनों में तीन हज़ार रूपये तक टूटे दाम, जानिये अपने शहर का हाल

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): आज लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में (Gold Price) गिरावट दर्ज की गयी। मौजूदा कीमतों से सोने के खरीदारों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। अप्रैल महीने के दौरान सोने की दरों में बढ़ोतरी को लेकर ज़्यादातर लोग काफी निराश थे। हालांकि अप्रैल के आखिरी हफ़्ते में सोने के खरीदारों के लिये ये अच्छी खबर आयी है। सोने की दरों में 3,000 रुपये प्रति 100 ग्राम की गिरावट आयी है। इस बीच बीते शुक्रवार को 1,900 रुपये प्रति 100 ग्राम और अब 1,100 रुपये प्रति 100 ग्राम की सीधी गिरावट देखी गयी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी दामों गिरावट जारी है। ये सब तब हो रहा है, जब अमेरिका ने अपने मजबूत आर्थिक आंकड़े (Strong economic data) दुनिया के सामने रखे।

जानिये अपने शहर में सोने के दाम का हाल (प्रति 10 ग्राम)

मुंबई में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,950 रुपये, 24 कैरेट के लिए 45,950 रुपये है। दिल्ली में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 46,250 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,470 रुपये है।

चेन्नई में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,700 रुपये, और 24 कैरेट के लिए 48,840 रुपये है। बेंगलुरु में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,600 रुपये और 24 कैरेट के लिए 48,660 रुपये है। हैदराबाद में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,600 रुपये और 24 कैरेट के लिए 48,660 रुपये है।

पुणे में आज सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 44,950 रुपये और 24 कैरेट के लिए 45,950 रुपये है। नागपुर में सोने की दर 24 कैरेट के लिए 45,950 रूपये और 22 कैरेट के लिए 44,950 रूपये निर्धारित की गये है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सोने की कीमत 22 कैरेट के लिए 46,250 रुपये और 24 कैरेट के लिए 50,470 रुपये है।

Gold Price April 25 2021 Broken price up to three thousand rupees in two days know the condition of your city 01

पाठक कृपया ध्यान दें कि बतायी गयी सोने की कीमतों में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST), TCS और अन्य लेवी शामिल नहीं हैं। ज्वैलरी शॉप (Jewellery Shop) में सोने की कीमतें अलग-अलग हो सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More