दिल्ली में फिर बढ़ा Lockdown, नाज़ुक हालातों के मद्देनज़र उठाया गया फैसला

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन (Lockdown) को एक हफ़्ते और बढ़ाने का फैसला लिया है। इस खब़र की पुष्टि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के सूत्रों द्वारा की गयी है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली में छह दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था। जो कि कल 26 अप्रैल सुबह 5 बजे खत्म होने वाला था। दिल्ली में स्वास्थ्य संसाधनों (Health resources) के चरमराने और एकाएक इंफेक्शन दर बढ़ने के बाद दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया था। उस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा था कि सरकार लॉकडाउन के वक़्त का इस्तेमाल मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर (Medical infrastructure) को मजबूत करने के लिये करेगी। हमने ये फैसला मुश्किल हालातों के मद्देनज़र लिया।

फिलहाल दिल्ली में इंफेक्शन पॉजिटिविटी रेट 32.27 फीसदी है। तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के कारण दिल्ली के सभी सरकारी और निजी अस्पताल भारी दबाव के बीच संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहे है। दिल्ली का मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर भारी दबाव के बीच गुजर रहा है। दिल्ली के कई मेडिकल संस्थान ऑक्सीजन, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, दवाईयों और रेमिडिसीवर इंजेक्शन की भारी कमी से दो चार हो रहे है। हाल ही उत्तर पश्चिमी दिल्ली के अस्पताल जयपुर गोल्डन ने न्यायालय में याचिका लगाते हुए कहा कि, हमारे अस्पताल में अगले कुछ मिनटों में बड़ी मानव त्रासदी आने वाली है। ऑक्सीजन की कमी चलते अस्पताल में पहले ही 25 लोग जान गवां चुके है। आपके सामने हमारे डॉक्टर्स गुहार लगा रहे हैं। कृपया लोगों की जान बचाये। बीते शनिवार राजधानी दिल्ली में कुल 357 मौतें हुई साथ ही 24,000 से से ज़्यादा नये संक्रमण के मामले दर्ज किये गये। जो कि एक दिन के भीतर इंफेक्टिड लोगों का दर्ज सबसे बड़ा आंकडा है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More