दिल्ली वालों के लिये अब आसान होगी Goa Trip, मोदी सरकार ने तैयार किया ये सॉलिड प्लान

न्यूज डेस्क (देवेंद्र कुमार): मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेसवे (Mumbai-Delhi Expressway) गुजरात के सफर को आसान बना देगा। इस साल दिसंबर से दिल्ली-वड़ोदरा सेक्शन हाई-स्पीड सफर के लिये खोल दिया जायेगा। ऐसे में जहां गुजरात (Gujarat) तक पहुंचने में अभी 18 घंटे लगते हैं। एक्सप्रेस वे बनने के बाद सिर्फ 10 घंटे लगेंगे। ये सेक्शन मौजूरा रास्ते मार्ग के मुकाबले में सड़क के जरिये गोवा के सफर को भी आसान बना देगा।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को जल्द ही दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, इसके लिये लिंक एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है जो कि दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद (Noida and Faridabad) को डीएनडी फ्लाईओवर (DND Flyover) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा। इसके बनने के बाद दौसा और जयपुर (Dausa and Jaipur) से आने-जाने वालों को गुड़गांव के रास्ते नहीं जाना पड़ेगा।

दाहोद सेक्शन (Dahod Section) को छोड़कर दिल्ली-वड़ोदरा सेक्शन के इस साल दिसंबर तक बनने की उम्मीद है। दिल्ली-वड़ोदरा सेक्शन फरीदाबाद, बल्लभगढ़, सोहना, नूंह, पलवल, अलवर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, दाहोद, लिमखेड़ा, पंच महल और वडोदरा (Panch Mahal and Vadodara) से होकर गुजरेगा। इस एक्सप्रेसवे से गोवा का सफर भी काफी आसान हो जायेगा।

दिल्ली से गोवा पहुंचने में अभी 34 घंटे लगते हैं। ऐसे में इसके बनने से सफर का वक्त काफी कम होकर 19 घंटे हो जायेगा। साथ ही दिल्ली से मुंबई (Mumbai) पहुंचने में 12 घंटे लगेंगे। वहां से ग्रीनफील्ड मुंबई-गोवा एक्सप्रेसवे (Greenfield Mumbai-Goa Expressway) से होकर गोवा पहुँचने में कुल सात घंटे लगेंगे। इसका मतलब है कि राजधानी वासियों का गोवा ट्रिप (Goa Trip) अब काफी आसान हो जायेगी। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि दिल्ली से गोवा सड़क के रास्ते सिर्फ और सिर्फ 19 घंटे में पहुँचा जा सकेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More