अकाल तख्त के नये जत्थेदार बने ज्ञानी रघबीर सिंह, SGPC का फैसला ज्ञानी हरप्रीत सिंह बने रहेगें दमदमा साहिब के जत्थेदार

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC- Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee) ने आज (16 जून 2023) ज्ञानी रघबीर सिंह (Giani Raghbir Singh) को अकाल तख्त (Akal Takht) का नया जत्थेदार नियुक्त किया। ज्ञानी रघबीर सिंह ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह (Giani Harpreet Singh) की जगह ली है। ये फैसला अमृतसर (Amritsar) में एसजीपीसी की कार्यकारिणी की आपात बैठक में लिया गया।

हालांकि ज्ञानी हरप्रीत सिंह बठिंडा (Bathinda) में तख्त दमदमा साहिब (Takht Damdama Sahib) के जत्थेदार बने रहेंगे। मामले को लेकर एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि अकाल तख्त के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने खुद पद छोड़ने की मंशा जाहिर की थी।

धामी (SGPC Chief Harjinder Singh Dhami) ने आगे कहा, “कार्यकारिणी की बैठक में हमने फैसला किया कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह तख्त दमदमा साहिब के जत्थेदार बने रहेंगे। ज्ञानी रघबीर सिंह को अकाल तख्त का जत्थेदार नियुक्त किया गया है।”

बता दे कि ज्ञानी हरप्रीत सिंह साल 2018 से अकाल तख्त के जत्थेदार के तौर पर कार्यवाहक प्रभार संभाल रहे थे। वो पंजाब (Punjab) के बठिंडा में तलवंडी साबो (Talwandi Sabo) में तख्त दमदमा साहिब का नियमित प्रभार भी संभाल रहे थे।

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP- Aam Aadmi Party) के सांसद राघव चड्ढा और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा (Raghav Chadha and Parineeti Chopra) की सगाई के कार्यक्रम में ज्ञानी हरप्रीत सिंह की मौजूदगी ने पिछले महीने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। शिरोमणि अकाली दल (SAD- Shiromani Akali Dal) के नेता विरसा सिंह वल्टोहा (Virsa Singh Valtoha) ने कार्यक्रम में सिंह की उपस्थिति का विरोध किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More