Punjab Election 2022: विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी का बड़ा झटका, विधायिका रूपिंदर कौर ने दिया इस्तीफा

न्यूज डेस्क (कनक मंजरी घोष): Punjab Election 2022: बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी की विधायक रूपिंदर कौर रूबी ने बीते मंगलवार (9 नवंबर 2021) को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा देने का ऐलान किया। इस मामले पर रूपिंदर कौर रूबी (Rupinder Kaur Ruby) ने ट्विटकर लिखा कि- श्रीमान अरविंद केजरीवाल जी संयोजक आप (Arvind Kejriwal Convenor AAP) और भगवंत मान जी… आपको सूचित किया जाता है कि मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रही हूं। कृपया मेरा इस्तीफा (Resignation) स्वीकार करें। शुक्रिया रूपिंदर कौर रूबी।

गौरतलब है कि रूबी का ये इस्तीफा अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले आया है। जो कि आम आदमी पार्टी के लिये करारा झटका साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि जल्द ही वो कांग्रेसी खेमे में शामिल हो सकती है। साल 2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर राज्य में पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल बाद शिअद-भाजपा सरकार (SAD-BJP government) को राज्य से बाहर कर दिया।

साल 2017 के विधानसभा चुनावी नतीज़ों में आम आदमी पार्टी 117 सदस्यीय पंजाब विधानसभा में 20 सीटें जीतकर दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) सिर्फ 15 सीटें जीतने में कामयाब रही, जबकि भाजपा को 3 सीटें मिलीं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More