देश भर में लगातार फैला रहा है Flu, तीन तरीके से हो रहा है बुखार, जाने लक्षणों के बारे में

हेल्थ डेस्क (यामिनी गजपति): देश में बहुत सारे लोग फ्लू (Flu) की मार झेल रहे हैं, जिसमें बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत के लक्षण दिखाई दे रहे हैं। अगर आपके आसपास इनमें से किसी भी लक्षण वाले लोग नज़र आये तो जागरूक हो जायें और जल्द से जल्द डॉक्टर से साल लें। देश इन दिनों तीन तरह के फ्लू के मामले में सामने आ रहे है। इस फ्लू ने डॉक्टरों को भी भ्रमित कर दिया है और वो इस फ्लू के कारण का पता नहीं लगा पा रहे हैं।

H3N2 वायरल बुखार

  • 15 दिसंबर के बाद अब तक बुखार के आधे मामले इसी वायरल फीवर के दर्ज हो रहे हैं।
  • बच्चे और बुजुर्ग तेजी से इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
  • H3N2 वायरस से अब तक देश में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

एडिनोवायरस बुखार

  • ये दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में फैल चुका है।
  • खासकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अब तक इस वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आये हैं।
  • इस बुखार के सबसे ज्यादा शिकार बच्चे होते हैं।

कोरोना वायरस का बुखार

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 7 मार्च को देश में कोरोना के 326 नये मामले सामने आये हैं।
  • 67 दिनों के बाद देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 3 हजार से ज्यादा हो गये हैं।
  • केरल (Kerala) में सबसे ज्यादा 1474, कर्नाटक (Karnataka) में 445 और महाराष्ट्र (Maharashtra) में 379 कोरोना सक्रिय मामले हैं।

ये तीनों ही वायरल फीवर हैं। इसलिये इनके लक्षण भी लगभग एक जैसे ही होते हैं। इसलिये लोगों के साथ-साथ डॉक्टर भी काफी असमंजस में हैं कि बुखार किस वायरस की वज़ह से हो रहा है। लेकिन जांच कराने वाले हर दस में से छह मरीजों के सैंपल एच3एन2 पॉजिटिव मिल रहे हैं।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More