JIO ने यूजर्स के लिए लांच किए 5 नए शानदार प्लान, मात्र 22 रूपये में मिलेगा महीने भर के लिए 4G इन्टरनेट

न्यूज़ डेस्क (मोनी): रिलाइंस जियो (Reliance Jio) ने मार्किट में आते ही अपने किफायती प्लान से सभी को इंटरनेट की सर्विस का आदी बना दिया। कंपनी ने अब एक बार फिर से अपने यूज़र्स के लिए 5 नए 5 प्लान लांच किये हैं। इन नए प्लान की कीमत 22 रुपये से लेकर 151 रुपये रखी गई हैं। ये भी पढ़ें – Twitter ने लांच किया नया फीचर, आप भी हो जाओगे हैरान

बता दें कि जियोफोन यूजर्स के लिए पेश किए ये नए प्लान देशभर में लागू कर दिए गए हैं और सभी यूजर्स इन्हें खरीद सकते हैं। इन प्लान की कीमत 22 रुपये, 52 रुपये, 72 रुपये साथ ही 152 रूपये तय की गई हैं।

हम बताते है कि आपको किस प्लान में क्या सुविधा मिलेगी:

22 रूपये
पहला 22 रुपये का जियोफोन प्लान है, जिसमें जियोफोन के ग्राहकों को 2GB 4G डेटा मिलेगा। ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioNews जैसे जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा।

52 रूपये
52 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा होगा। इस डेटा लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps हो जाएगी, इस स्पीड से आप व्हाट्सएप (WhatsApp) यूज़ कर सकते हैं।

72 रूपये
इसके बाद 72 रुपये का प्लान हैं जिसमें ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 0.5GB डेटा ऑफर किया जा रहा हैं। ऐसे में इसमें ग्राहकों को टोटल 14GB डेटा मिलेगा। ये भी पढ़ें – Twitter ने लांच किया नया फीचर, आप भी हो जाओगे हैरान

102 रूपये
जियोफोन के नए 102 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी (validity) के दौरान रोज 1GB डेटा मिलेगा। इस तरह इसमें टोटल 28GB डेटा मिलेगा।

152 रूपये
152 रुपये वाले जियोफोन डेटा पैक के अंतिम प्लान की बात करें तो ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा और इस दौरान इस प्लान में ग्राहकों को रोज 2GB डेटा मिलेगा। ये भी पढ़ें – Twitter ने लांच किया नया फीचर, आप भी हो जाओगे हैरान

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More