कांग्रेस और अग्निपथ स्कीम की वज़ह से Delhi की रफ्तार पर लगा ब्रेक, बचकर निकलें इन इलाकों से

नई दिल्ली (शौर्य यादव): दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) के मुताबिक केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ कांग्रेस के विरोध और राहुल गांधी के खिलाफ “प्रतिशोध की राजनीति” की वज़ह आज (20 जून 2022) सेन्ट्रल दिल्ली के कुछ हिस्सों में यातायात प्रभावित होगा। नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले (National Herald money laundering case) में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) गांधी से पूछताछ कर रहा है और आज राहुल गांधी चौथी बार एजेंसी के सामने पेश होगें। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज सिलसिलेवार ट्वीट कर लोगों को सड़क बंद होने की जानकारी दी।

खासतौर पर की गयी ट्रैफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली में गोल डाक खाना, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक और पृथ्वीराज रोड (Prithviraj Road) पर बसों की आवाज़ाही प्रतिबंधित रहेगी। तुगलक रोड, क्लेरिज जंक्शन, सुनहरी मस्जिद रोड, मौलाना आज़ाद रोड और मान सिंह रोड (Man Singh Road) पर आज सुबह आठ बजे से बारह बजे के बीच ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों को ना जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही कुछ इसी तरह के हालात मोतीलाल नेहरू मार्ग (Motilal Nehru Marg), अकबर रोड, जनपथ और मान सिंह रोड पर भी बने रहेगें।

बता दे कि ईडी की जांच कांग्रेस के जरिये प्रमोटिड यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (Young Indian Private Limited) में कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी हुई है, जिसके पास नेशनल हेराल्ड अखबार का मालिकाना हक़ है। ये अखबार एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) द्वारा प्रकाशित किया जाता है। हाल ही में कांग्रेस ने केंद्र पर जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया, साथ ही दिल्ली कांग्रेस कमेटी (Delhi Congress Committee) समेत कांग्रेस से जुड़े सभी संगठनों ने ऐलान किया कि वो ईडी (ED- Enforcement Directorate) द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ के खिलाफ आज (20 जून 2022) भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More