Delhi में तेजी से बिगड़ते हालात, आज 6,715 एक्टिव मामले आये सामने, 30 नवम्बर कर पटाखे फोड़ने पर भी लगाया बैन

न्यूज़ डेस्क (नई दिल्ली): एक ओर तो राजधानी दिल्ली (Delhi) में तापमान का पारा नीचे जा रहा वहीँ दूसरी ओर कोरोना के एक्टिव केस लगातार बढ़ते ही जा रहे है। दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए तजा आंकड़ो के मुताबिक दिल्ल्ली में आज (गुरुवार) 6,715 नए #COVID मामले, 5,289 ठीक हो चुके, और 66 मौतें दर्ज की गईं है।

https://twitter.com/CMODelhi/status/1324373641274908672

राजधानी में कुल मामले अब 4,16,653 पर हैं जिनमें 3,71,155 ठीक हो चुके, 38,729 सक्रिय मामले और 6,769 मौतें शामिल हैं।

गौरतलब है कि राजधानी में कोरोना की तीसरी लहर बता चुके मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने आज बढ़ते कोरोना के मामले और प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्लीवासिओं को पटाखे न फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा की दिल्ली सरकार कोरोना से निपटने के लिए हॉस्पिटल में स्वस्थ्य सेवा को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है।

इसके साथ ही दिल्ल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने दिल्ली में पटाखों पर पाबन्दी लगते हुए कहा की 7 से 30 पूरी तरह से बैन कर दी गई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More