Corona Update: सामने आया 13 अप्रैल के बाद से सबसे कम कोरोना का आंकड़ा, बीते चौबीस घंटों में दर्ज किये गये 1.97 लाख सक्रिय मामले

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): आज (25 मई 2021) जारी कोरोना अपडेट (Corona Update) में महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप कुछ कम होता दिख रहा है। इस दौरान कोरोना मामलों की तादाद पिछले 40 दिनों में पहली बार 200,000 से कम नये इंफेक्शन के केस सामने आये। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 3,260 मौतें हुई जो कि पिछले 27 दिनों में मरने वालों की सबसे कम संख्या है।

आज के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 1.97 लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किये गये है। जो कि 13 अप्रैल के बाद दर्ज अब तक का सबसे कम आंकड़ा है। इन आंकड़ों के साथ ही देशभर में अब तक कुल 2.69 करोड़ लोग महामारी की जद में आ चुके है। इसके साथ ही सोमवार को कोरोना इंफेक्शन के कारण 3,511 लोगों की मौत हुई जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 3,07,249 हो गया है।

देशभर में फिलहाल 25 लाख से ज़्यादा एक्टिव केस है जबकि 2.40 करोड़ से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंफेक्शन से ठीक हो चुके है। कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले एक सप्ताह से ज़्यादा वक़्त से लगातार संक्रमण के मामलों में गिरावट (Fall in cases of infection) देखी जा रही है।

पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु में कोरोना के सबसे ज़्यादा मामले सामने आये। जहां संक्रमितों की तादाद (Number of infected) 34,867 थी। इसके बाद 22,122 नये संक्रमण मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे पायदान पर रहा। इसी क्रम में 34,867 मामलों के साथ तमिलनाडु संक्रमण दर्ज करने के मामले में पहले पायदान पर दिखा। कर्नाटक में 25,311 मामले, पश्चिम बंगाल में 17,883 मामले, केरल में 17,821 और आंध्र प्रदेश में 12,994 मामले दर्ज किये गये।

कुल मामलों के साथ कोरोना का असर महाराष्ट्र (5,579,897), कर्नाटक (2,424,904), केरल (2,317,911), तमिलनाडु (1,806,861), उत्तर प्रदेश (1,670,020) और आंध्र प्रदेश (1,580,827) जैसे राज्यों पर ज़्यादा दिखा।         

इस बीच केन्द्रीय परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते सोमवार को कहा कि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास 1.80 करोड़ से ज़्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराकें अभी भी उपलब्ध हैं और उन्हें अगले तीन दिनों में 48 लाख से ज़्यादा खुराकें हासिल होंगी। केंद्र ने अब तक राज्यों को 21.80 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराकें नि:शुल्क श्रेणी और प्रत्यक्ष राज्यों द्वारा खरीद की श्रेणी के माध्यम से मुहैया करवायी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More