Controversy: क्या है Chief Justice S.A. Bobde और Harley Davidson विवाद? ये है पूरा मामला

न्यूज़ डेस्क (शौर्य यादव): चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया (Chief Justice of India) एस.ए. बोबडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें वो हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) मोटरसाइकिल पर सवार नज़र आ रहे है। मुख्य न्यायधीश अपने गृहनगर नागपुर में पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे।

इसी दौरान स्थानीय ऑटोमोबाइल डीलर (Automobile dealer) ने उनके पास ये बाइक भेजी, ताकि वो इसकी टेस्ट राइड (Test ride) का लुत्फ उठा सके। हालांकि बताया जा रहा है कि, चीफ़ जस्टिस को बाइक के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। डीलर द्वारा भेजी गयी बाइक CVO 2020 Harley Davidson का Limited Edition बताया जा रहा है।

इस दौरान सीजेआई ने सिर्फ बाइक पर बैठकर ही तसल्ली कर ली। उन्होनें बाइक चलाई नहीं। इस दौरान न्यायमूर्ति बोबडे ने बताया कि, रिटायर होने के बाद वो हार्ले डेविडसन खरीदने के सोच रहे थे।

जैसे ही ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी तो सीजीआई, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण (Senior Advocate Prashant Bhushan) के निशाने पर आ गये। प्रशांत भूषण ने ट्विट कर लिखा कि, चीफ़ जस्टिस ऑफ इंडिया न तो मास्क पहने हुए थे और न ही हेलमेट लगाये हुए थे।

लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उच्चतम न्यायालय से लोगों को इंसाफ नहीं मिल पा रहा है जिसकी वज़ह लोग न्याय के मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) से वंचित है। प्रधान न्यायाधीश नागपुर के राजभवन में भाजपा नेता (BJP leader) की 50 लाख की मोटरसाइकिल की सवारी करने में मशगूल है।

जैसे ही ये ट्विट सामने आया तो दिल्ली भाजपा नेता तेजिन्दर पाल सिंह बग्गा (Delhi BJP leader Tejinder Pal Singh Bagga) ने प्रशांत भूषण पर तंज कसते हुए लिखा कि-भाईसाब,स्टैंड लगा कर कौन बाइक चलाता है ? आपको किसी ने थप्पड़-वप्पड़ तो नही मारा था न तब से आपका दिमाग घुमा हुआ है ?

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक- न्यायमूर्ति ने बाइक डिमॉन्सट्रेशन (Demonstration) के लिए मंगवाई थी। उन्होनें बाइक नहीं चलाई इसलिए हेलमेट पहनने का सवाल नहीं उठता। इस दौरान उन्होनें फेस मास्क (Face mask) भी लगा रखा था। बाइक पर बैठते वक़्त चंद देर के लिए उसे हटा दिया था।

गौरतलब है कि, सीजेआई बोबडे को क्रिकेट खेलना और देखना बेहद पसंद है। नागपुर में जज और सीनियर वकीलों (Senior lawyers) के बीच हुए दोस्ताना मैच में उन्होंने ने 18 रनों की पारी खेली थी। बुक रीडिंग और फोटोग्राफी (Photography) करना उन्हें काफी पसन्द है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More