Himachal Election 2022: कांग्रेस ने हिमाचल के लिये जारी किया चुनावी घोषणापत्र, फ्री बिजली और नौकरी का किया वादा

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Elections 2022) के लिये कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणापत्र (Election Manifesto) जारी कर दिया। कांग्रेस ने पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू करने, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और हरेक निर्वाचन क्षेत्र में 10 करोड़ रूपये का ‘स्टार्टअप फंड’ देने का वादा किया है। ‘हिमाचल, हिमाचलियत और हम’ टाइटल वाले इस चुनावी घोषणापत्र में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने राज्य की सत्ता में आने पर एक लाख सरकारी नौकरियों का भी वादा किया है।

कांग्रेस ने हिमाचल चुनावों के लिये किये ये वादे

पुरानी पेंशन योजना को फिर से शुरू किया जायेगा।

5 लाख युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा किये जायेगें।

हिमाचल की महिलाओं को 1500 रूपये हर महीने मिलेगें।

हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली।

युवाओं के लिये 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप फंड

हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में चार अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खुलेंगे।

मोबाइल क्लीनिक के जरिये हर गांव में मुफ्त इलाज।

गाय के गोबर से बने उपले 2 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीदे जायेगें।

बागवान तय करेंगे फलों की कीमत। पशुपालकों से प्रतिदिन 10 लीटर दूध खरीदा जायेगा।

चुनावी घोषणापत्र शिमला (Shimla) में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla), पूर्व प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू और मनीष चतरथ (Tejinder Pal Bittu and Manish Chatrath) की मौजूदगी में जारी किया गया।

पार्टी की चुनावी घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष धनी राम शांडिल (Dhani Ram Shandil) ने कहा कि भाजपा लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और पांच साल पहले किये गये वादों को पूरा नहीं किया गया।

शांडिल ने आगे कहा कि, “ये सिर्फ एक चुनावी घोषणा पत्र नहीं है बल्कि हिमाचल प्रदेश के लोगों के विकास और कल्याण के लिये तैयार किया गया दस्तावेज है।”

कांग्रेस सत्ता विरोधी लहर पर भरोसा कर रही है और मतदाताओं से राज्य में भाजपा को दोबारा न चुनने की गुज़ारिश कर रही है। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होगी और नतीजे का ऐलान 8 दिसंबर को होगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More