Chhattisgarh Assembly Election 2023: BSP ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिये जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट

न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): Chhattisgarh Assembly Election 2023: बसपा एक नेता ने आज (9 अगस्त 2023) कहा कि बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिये अपने दो मौजूदा विधायकों समेत नौ उम्मीदवारों की सूची जारी की है। कांग्रेस (Congress) शासित छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और चुनाव कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत पोयाम (Hemant Poyam) ने बताया कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर छत्तीसगढ़ चुनाव के लिये नौ उम्मीदवारों की लिस्ट बीते मंगलवार (8 अगस्त 2023) देर रात जारी की गयी, जिसमें एक महिला समेत दो मौजूदा विधायक शामिल हैं।

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक जैजैपुर (सक्ती जिला) से विधायक केशव प्रसाद चंद्रा (Keshav Prasad Chandra) और अनुसूचित जाति-आरक्षित सीट पामगढ़ (जांजगीर-चांपा जिला) की विधायक इंदु बंजारे को उनकी सीटों पर कायम रखते हुए उन्हें फिर से उन्हीं सीटों पर चुनावी टिकट जारी किया गया है।

जारी की गयी लिस्ट के अन्य उम्मीदवारों में दाऊराम रत्नाकर (मस्तूरी सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित सीट), ओमप्रकाश बचपेयी (नवागढ़-अनुसूचित जाति आरक्षित सीट), राधेश्याम सूर्यवंशी (जांजगीर-चांपा), विनोद शर्मा (अकलतारा), श्याम टंडन (बिलाईगढ़-अनुसूचित जाति आरक्षित सीट), रामकुमार सूर्यवंशी (बेलतरा) और आनंद तिग्गा (सामरी – अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिये आरक्षित विधानसभा सीट) का नाम शामिल है।

बता दे कि बसपा ने साल 2018 छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था।

मायावती (Mayawati) के नेतृत्व वाली पार्टी ने दो सीटें जैजैपुर और पामगढ़ जीती थीं और उन्हें 4.27% वोट मिले थे, जबकि उनके गठबंधन सहयोगी जेसीसी (जे) को पांच सीटें मिली थीं और उसे 7.6% वोट मिले थे। इस बार इन पार्टियों ने अब तक गठबंधन का ऐलान नहीं किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More