BSP Supremo Mayawati: मायावती ने की शिक्षक भर्ती का विरोध कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती (Bahujan Samaj Party supremo Mayawati) ने आज (5 दिसंबर 2021) लखनऊ में शिक्षकों की भर्ती का विरोध कर रहे छात्रों पर कथित लाठीचार्ज (Lathi Charge) की निंदा की। मायावती ने ट्विटकर लिखा कि- यूपी में 69 हजार शिक्षक भर्ती के पुराने व लम्बित मामले को लेकर राजधानी लखनऊ में कल रात शान्तिपूर्ण कैंडल मार्च निकालने वाले सैकड़ों युवाओं का पुलिस लाठीचार्ज करके घायल करना अति-दुःखद व निन्दनीय। सरकार इनकी जायज़ माँगों पर तुरन्त सहानुभूतिपूर्वक विचार करे, बीएसपी की ये माँग है।

उन्होंने उन्होनें कहा कि, “बसपा की मांग है कि सरकार उनकी जायज मांग पर तुरंत विचार करे।” समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav) ने भी इस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। इस मामले पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि- सपा की अगुवाई वाली पिछली सरकार छात्रों को लैपटॉप बांट रही थी जबकि मौजूदा सरकार लाठी का सहारा ले रही है। भाजपा देश को लाठी के दम पर ‘विश्व गुरु’ बना रही है।”

कथित घटना का वीडियो साझा करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्विटकर लिखा कि- रोज़गार माँगने वालों को UP सरकार ने लाठियाँ दीं- जब भाजपा वोट माँगने आए तो याद रखना। बता दे कि शिक्षकों को स्थायी करने के मुद्दे पर पंजाब और दिल्ली में भी बवाल छिड़ा हुआ है।

आज दिल्ली गेस्ट टीचरों (Guest Teachers) के समर्थन में नवज्योत सिंह सिद्धू (Navjyot Singh Sidhu) ने सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) के घर के सामने धरना प्रदर्शन किया। इससे पहले सीएम केजरीवाल ने पंजाब दौरे के दौरान आंदोलनकारी कॉन्ट्रैक्ट टीचरों (Contract Teachers) को आश्वासन दिया था कि अगर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पंजाब की सत्ता में आती है तो वो कॉन्ट्रैक्ट टीचरों को परमानेंट करेगें।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More