ODI World Cup 2023 के लिये फाइनल हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम, मार्नस लाबुशेन और टिम डेविड टीम से बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): ODI World Cup 2023:  पांच बार की चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया (Team Australia) ने अक्टूबर और नवंबर के दौरान भारत में होने वाले आगामी वनडे विश्व कप के लिये अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में 18 सदस्यीय प्रोविजनल टीम का खुलासा किया था, लेकिन अब उन्होंने एरोन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर सांघा (Nathan Ellis and Tanveer Sangha) को हटाकर इसे 15 खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया है। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट के विशेषज्ञ मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को भी वनडे विश्व कप में शामिल ना करने का भी फैसला किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया भारी आत्मविश्वास के साथ विश्व कप 2023 में एंटर करने जा रहा है, इस साल की शुरुआत में उसने पहले ही आईसीसी खिताब हासिल कर लिया है। साल 2021-2023 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत का सामना किया। उस दौरान टीम ऑस्ट्रेलिया ने शानदार परफॉर्मेंस और सटीकता का प्रदर्शन किया। कई बार के विश्व कप विजेता के तौर पर ऑस्ट्रेलिया 8 अक्टूबर को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले के साथ अपने सफर की शुरूआत करेगा। ये मैच भारत के लिये शुरुआती मैच भी होगा, जो कि इस पूरे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।

ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप के अपने सफर में 12 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भिड़ना है और ये मैच लखनऊ (Lucknow) के एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम (Ekana International Stadium) में खेला जायेगा। अपनी विश्व कप यात्रा से पहले ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिये भारत का दौरा करना है, जो कि मेगा इवेंट के लिये तैयारी के तौर पर काम करेगा। इन दो क्रिकेट पावरहाउसों के बीच वनडे सीरीज़ 22 सितंबर को शुरू होगी, जिसके बाद विश्व कप के खत्म के बाद पांच टी20 मैचों की भिड़ंत होगी।

ऑस्ट्रेलिया विश्व कप टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा और मिचेल स्टार्क।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More