Asia Cup: धारदार रहेगा पाकिस्तान का बॉलिंग अटैक, शाहीन शाह अफरीदी की जगह लाये गये मोहम्मद हसनैन

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) 2022 के शुरूआती खेल से पहले पाकिस्तान (Pakistan) को झटका लगा क्योंकि स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) चोट की वज़ह से टूर्नामेंट से बाहर हो गये है। मोहम्मद हसनैन (Mohammad Hasnain) को अफरीदी की जगह बतौर रिप्लेसमेंट लाया गया है, जिसका हाल ही में ऐलान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB- Pakistan Cricket Board) ने किया।

बीते महीने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ पहला टेस्ट में खेलते हुए अफरीदी के दाहिने घुटने के लिगामेंट में चोट लगने के बाद उन्हें 4-6 हफ़्ते के आराम की सलाह दी गयी थी। शाहीन शाह की गैर मौजूदगी पाकिस्तान के लिये बड़ा फैक्टर है, क्योंकि वो सबसे प्रभावशाली खिलाड़ियों में से एक थे। शाहीन शाह उस मेन इन ग्रीन टीम का हिस्सा रहे है, जिन्होनें पिछले साल विश्व कप के खेल में पहली बार भारत को हराया था।

फिलहाल उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर लाये गये हसनैन यूके में हैं, जहां वो द हंड्रेड में ओवल इनविंसिबल (Oval Invincible) की अगुवाई कर रहे हैं। मोहम्मद हसनैन ने मई 2019 में अपना T20I खेला और तब से सबसे छोटे फॉर्मेट में 18 बार उन्होनें अपने देश का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम पर 7.90 की इकॉनमी रेट से 17 स्कैल्प हैं।

दायें हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 29 विकेट हासिल करते हुए 8 एकदिवसीय मैच खेले हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने दिसंबर 2021 के बाद से वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ T20I सीरीज़ में टीम का हिस्सा रहते हुए भी पाकिस्तान के लिये एक भी T20I खेल नहीं खेला।

हसनैन ने दुनिया भर में विभिन्न फ्रेंचाइजी के लिये 82 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें क्वेटा ग्लैडिएटर्स, सिडनी थंडर और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Sydney Thunder and Trinbago Knight Riders) शामिल हैं, उन्होंने 8.51 की इकॉनमी से 100 विकेट हासिल किये हैं। पीसीबी के एक बयान के मुताबिक वो अपने बाकी साथियों के साथ सीधे संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में जुड़ेंगे, जबकि आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद और उस्मान कादिर (Iftikhar Ahmed and Usman Qadir) भी आज (23 अगस्त 2022) दुबई पहुँचने वाले है।

Asia Cup के लिये फाइनल हुई पाकिस्तानी टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (विकेट कीपर) आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More