Arunachal Pradesh: भारत-चीन सीमा के पास 18 मजदूर लापता और एक की मौत

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के कुरुंग कुमे जिले (Kurung Kume District) में भारत-चीन सीमा (India-China border) के पास एक मजदूर की मौत हो गयी और 18 अन्य लापता हो गये। अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले में सड़क निर्माण में लगे मजदूर पिछले 14 दिनों से लापता थे। सभी 19 परियोजना स्थल से 5 जुलाई से लापता हैं और एक मजदूर की लाश पास की एक नदी में मिली थी।

कुरुंग कुमे जिले के उपायुक्त बेंगिया निघी (Deputy Commissioner Bengia Nighi) ने मीडिया को बताया कि, सोमवार (18 जुलाई 2022) को दामिन सर्कल के तहत फुरक नदी (Furak River) नाम की एक छोटी नदी में एक मजदूर की लाश मिली थी। बेंगिया निघी ने कहा कि, “पुलिस टीम और दामिन के अंचल अधिकारी आज (19 जुलाई 2022) सुबह घटनास्थल की ओर बढ़े हैं। मजदूर दामिन सर्कल के हुरी इलाके (Huri localities of Damin Circle) में सड़क निर्माण कार्य में लगे हुए थे।”

बता दे कि दामिन सर्कल क्षेत्र भारत-चीन सीमा पर स्थित है। निघी ने आगे कहा कि, “ज़्यादातर लापता मजदूर मुस्लिम समुदाय से हैं और हो सकता है कि वो 5 जुलाई को अपने इलाके में ईद मनाने के लिये साइट से निकले हों।” कुरुंग कुमे जिले के उपायुक्त ने आगे दावा किया कि उन्हें सड़क परियोजना (Road Project) के ठेकेदार से लापता मजदूरों की जानकारी मिली है, जिसकी बुनियाद पर जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More