Azamgarh में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, 44 अस्पताल में भर्ती

न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) के जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी ने बीते सोमवार (21 फरवरी 2022) को बताया कि अहिरौला थाना क्षेत्र (Ahirola Police Station Area) के माहुल नगर पंचायत (Mahul Nagar Panchayat) में दुकान से खरीदी गयी नकली शराब के पीने से तीन लोगों की मौत हो गयी और लगभग 44 अस्पताल में भर्ती हैं। बता दे कि ये मामला रविवार (21 फरवरी 2022) शाम का है। अस्पताल में भर्ती 44 लोगों में से छह-सात लोग ऐसे है, जिन्हें डायलिसिस पर रखा गया है और बाकी लोगों की हालत स्थिर बतायी जा रही है।  

जिला मजिस्ट्रेट अमृत त्रिपाठी (District Magistrate Amrit Tripathi) ने कहा कि, “पुलिस ने मामले में दुकान से दो सेल्समैन को गिरफ्तार किया और मालिक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Law) के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी। फिलहाल जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। बता दे कि आजमगढ़ जिले की विधानसभा सीटें प्रदेश में हॉट सीटें मानी जाती है। ऐसे में विपक्षी पार्टियां कानून व्यवस्था के नाम पर इस मामले को चुनावी मुद्दा बनाकर भुना सकती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More