WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच ने रिंग को कहा अलविदा

स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): सबसे महान डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) सुपरस्टारों में से एक ट्रिपल एच उर्फ पॉल लेवेस्क (Triple H aka Paul Levesque) ने अब इन-रिंग कॉम्पीटिशन को अलविदा कह दिया है, यानि कि अब वो खुद किसी भी रेसलिंग मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। रिंग में एक्टिव रेसलर (Active Wrestler) के तौर पर अब वो अपने करियर को विराम देगें। पिछले सितंबर में कार्डियोलॉजी समस्याओं का सामना करने के बाद अब उन्होनें ये फैसला भारी दिल से लिया। इस बात का खुलासा उन्होनें अभी हाल ही में किया। फिलहाल वो अभी अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से गुजर रहे है।

ट्रिपल एच ने हाल ही में खुलासा किया था कि निमोनिया होने के बाद से उनके फेफड़े और हाथों में तरल पदार्थ से भर गया था। उन्होंने कहा कि- जब में इमरर्जेंसी रूम में पहुँचा तो मेरे हार्ट इजेक्शन फ्रैक्शन (heart ejection fraction) घटकर 22 हो, जबकि नॉर्मल ये 55-60 फीसदी के आसपास होना चाहिये। बता दे कि उनका हार्ट इजेक्शन घटकर 12 प्रतिशत हो गया था। उन्होनें खुलासा किया कि उनका हार्ट फेल्योर हो गया था। जब उन्हें एमआरआई हार्ट स्कैन के लिये भेजा गया तो उनका हार्ट इजेक्शन फ्रैक्शन सामान्य स्तर से कई गुना नीचे आ गया।

ट्रिपल एच ने साल 1992 में अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की, वो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने से पहले दो साल के लिये विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप (World Wrestling Championship) के साथ थे, जहां से उन्होनें अपने रेसलिंग करियर की शुरूआत करते हुए लिविंग लेजेंड बनी। 14 बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीतकर उन्होनें सबको चौंका दिया। उनकी रिंग में आखिरी बार मौजूदगी साल 2019 में देखी गयी थी, जब ट्रिपल एच WWE सुपर शोडाउन में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के खिलाफ आमने-सामने थे।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More