Weather Forecast: कई राज्यों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश, जाने अगस्त के पहले हफ्ते के लिये मानसून का हाल

न्यूज डेस्क (अमित त्यागी): Weather Forecast: जुलाई में ज्यादा बारिश के बाद देश में मानसून सीजन की दूसरी छमाही के दौरान सामान्य वर्षा दर्ज होने की उम्मीद है, हालांकि अल नीनो (Al Nino) और अन्य प्रतिकूल परिस्थितियां अगस्त में बारिश में खलल डाल सकती हैं। आमतौर पर मानसून के मौसम के दौरान अगस्त में लगभग 30 फीसदी बारिश होती है।

हालांकि दक्षिण अमेरिका (South America) के पास प्रशांत महासागर (Pacific Ocean) में पानी के गर्म होने की वजह से अल नीनो ने अब तक मानसून पर अपना असर नहीं डाला है, लेकिन इसका असर मानसून के दूसरे हिस्से (अगस्त-सितंबर अवधि) में दिखाई देने की पुख्ता संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में 3 अगस्त तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम दर्जें की बारिश होने की संभावना है। 31 जुलाई और 2 अगस्त को पूर्वी राजस्थान (Rajasthan) में भी भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी 1 से 3 अगस्त के बीच हल्की से मध्यम दर्जें बारिश होने की उम्मीद है। जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 1 और 2 अगस्त को बारिश हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और दिल्ली (Haryana-Chandigarh and Delhi) समेत कई जगहों पर 2 और 3 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है। मध्य भारत में पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ कुछ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। पूर्वी मध्य प्रदेश में भी कल (2 अगस्त 2023) बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

बिहार, झारखंड और ओडिशा (Jharkhand and Odisha) में 3 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि पश्चिम बंगाल में भी 2 अगस्त तक बारिश हो सकती है। अगले पांच दिनों में पश्चिम भारत में कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में बारिश जारी रहने की संभावना है।

आज (1 अगस्त 2023) तेलंगाना (Telangana) में और कल तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

जहां तक तेलंगाना की बात है, आज अगस्त की सुबह 8.30 बजे से 2 अगस्त की सुबह 8.30 बजे तक तेलंगाना के आदिलाबाद, कोमाराम भीम आसिफाबाद, मंचेरियल, निर्मल, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम और महबूबाबाद (Bhadradri Kothagudem and Mahbubabad) जिलों में अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होने की उम्मीद है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More