Water Shortage in Delhi: दिल्ली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आयेगा पानी, पढ़े पूरी खब़र और बचे परेशानी से

नई दिल्ली (शौर्य यादव): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में आज और कल (8 और 9 मार्च) दिल्ली जल बोर्ड ने पानी की कमी और सप्लाई (Water Shortage) के बाधित होने का ऐलान किया है। बवाना डब्लूटीपी से कराला यूजीआर तक 1000 मिमी इंटरकनेक्शन के कारण पानी की आपूर्ति बुरी तरह (Water supply severely disrupted) प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड के एक बयान इस बात की पुष्टि की है। सुल्तानपुर डबास गाँव, पूठ खुर्द गाँव, बरवाला गाँव, माजरा डबास गाँव, चाँदपुर गाँव, वार्ड 35 कंझावला के तहत आने वाले इलाके, वार्ड 36 रानी खेरा और बवाना गाँव सहित आसपास की कॉलोनियों में इसका सीधा असर देखा जायेगा।

Water Shortage in Delhi in these areas today and tomorrow read the whole news and the remaining problems 01

सूत्रों के मुताबिक करोल बाग हनुमान मंदिर से धौलाकुंआ की जाने वाले रास्ते पर पड़ने वाले रिज रोड जलाशय टैंक की सलाना सफाई का काम चल रहा है। इसके कारण रविंदर रंग शाला, सीआरपीसी कॉम्प्लेक्स, पुलिस वायरलेस, ओल्ड राजिंदर नगर, सर गंगा राम अस्पताल और WEA (Western Extension Area of Karol Bagh) के निवासियों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड ने दिल्लीवासियों को किसी भी असुविधा से बचने के लिए उनकी जरूरत के मुताबिक एंडवास में पानी स्टोर करने की एडवायजरी (Advisory) जारी की है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More