Police की पकड़ में आया शातिर ठग, एटीएम कार्ड बदलकर करता था ठगी

न्यूज डेस्क (देवव्रत उपाध्याय): उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) लगातार अपराधियों पर नकेल कसने की मुहिम में लगी हुई है। परम्परागत ठगी के अलावा ऑनलाइन ठगी के केस पुलिस के लिये बड़ी चुनौती बने हुए है। पुलिस इसी मोर्चें पर कई मामलों को सुलझाने में लगी हुई है। इसी क्रम में जिला गोंडा (District Gonda) पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर फ्रॉड करने वाले शख़्स को धरदबोचा। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना इटियाथोक (Police Station Itiathok) ने अपनी खास कार्रवाई में ठग को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अभियुक्त ने अपने इकबालिया बयान (Confession) में बताया कि उसके पास कई बैकों के एटीएम कार्ड है, जिसमें कुछ एटीएम कार्ड (ATM Card) उसने डिकोडिंग कर तैयार किये थे। जिसके लिये वो कई लोगों के आधार कार्ड की मदद लेता था। लोगों को झांसे में लेकर वो अंगूठा लगवाकर उन्हीं आधार कार्डों की बुनियाद पर एटीएम कार्ड बनवा लेता था। जिसके बाद वो ऐसे लोगों की तलाश में रहता था जिसे एटीएम कार्ड इस्तेमाल की जानकारी कम हो, ऐसे लोगों को शिकार बनाते हुए वो पैसे निकालने में सहयोग दिये जाने के नाम पर एटीएम कार्ड बदल लेता और उनके एटीएम में मौजूद पैसे निकाल लेता है।

छानबीन में सामने आया कि मामले का अभियुक्त रतन कुन्डू (Ratan Kundu) ठगी के लिये कस्बे में लगे एटीएम के पास लगातार गश्त लगाता रहता था कि ताकि लोगों को ठगा जा सके। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अभियुक्त के पास से 6 एटीएम कार्ड, ठगे गये चार एटीएम कार्ड, मोटरसाइकिल और 12 बोर का एक अवैध तमंचा भी बरामद किया। साथ ही पुलिस ने अभियुक्त पर आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More