Bhadohi: दुर्गा पूजा पडांल में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट को बताया गया वज़ह

न्यूज डेस्क (ओंकारनाथ द्विवेदी): उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) में एक दुर्गा पूजा पंडाल (Durga Puja Pandal) में हैलोजन लाइट के ज्यादा गर्म होने की वज़ह से आग लगी गयी जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और 64 अन्य घायल हो गये। पंडाल में डिजिटल शो चल रहा था और रविवार (2 अक्टूबर 2022) रात जब आग लगी तब मौके पर 300-400 लोग मौजूद थे। आग में पंडाल जलकर राख हो गया। जिलाधिकारी गौरांग राठी के मुताबिक औराई (Aurai) थाने से कुछ ही दूरी पर नरथुआ गांव (Narthua Village) के दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे आग लग गयी।

आग में कुल 67 लोग घायल हो गये और अंकुश सोनी (12), जया देवी (45) और नवीन (10) की मौत हो गयी। घायलों में तीन की हालत काफी गंभीर बतायी जा रही है। सभी घायलों की पहचान कर ली गयी है साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस के पास उनकी लिस्ट है। हादसे के समय पंडाल में ज्यादातर महिलायें और बच्चे मौजूद थे। पंडाल में हलोजन लाइट ज्यादा गरम हो गयी, जिससे बिजली के तार में एक साथ कई जगहों पर आग लग गयी। आग ने लकड़ी की मचान और तंबू को अपनी चपेट में ले लिया।

डीएम ने कहा कि अतिरिक्त महानिदेशक राम कुमार (Additional Director General Ram Kumar) द्वारा गठित विशेष जांच दल ने आग के कारणों का पता लगाया। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार (Superintendent of Police Anil Kumar) ने बताया कि औराई थाने में मामले से जुड़ी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। अधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा का आयोजन एकता क्लब पूजा समिति द्वारा किया गया था।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने घटना में मारे गये लोगों के लिये शोक व्यक्त किया। मुख्यमंत्री के ओएसडी ने कहा कि सीएम आदित्यनाथ ने अधिकारियों को ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि घायलों का उचित इलाज हो।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More