Patna-Kota Expressमें सफर कर रहे दो यात्रियों की मौत, छह मुसाफिर बुरी तरह बीमार

न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): बीते रविवार (20 अगस्त 2023) को पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन (Patna-Kota Express ) में दो मुसाफिरों की मौत हो गयी और छह बीमार पड़ गये। फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि मौतें किस वजह से हुईं। मृतक छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) के अपने करीब 90 साथियों के साथ ट्रेन में सफर कर रहे थे। बीमार महसूस करने वाले छह लोगों में से पांच का आगरा (Agra) के रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा था, जबकि छठे को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

मामले को लेकर आगरा डिवीजन में उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि, “रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों के बीमार पड़ने के बारे में एक कॉल हासिल हुई। सभी एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। एक महिला की उम्र लगभग 62 साल और एक पुरुष की उम्र 65 साल के लगभग थी। डॉक्टरी जांच के बाद देने को मृत घोषित कर दिया गया। इनके साथ सफर कर रहे बाकी पांच लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है।”

उन्होंने कहा कि मौत की वज़हों अभी तक पता नहीं चला पाया है। ये पूछे जाने पर कि क्या ये ज़हरखुरानी या निर्जलीकरण का मामला था तो उन्होंने कहा कि, “ये पोस्टमॉर्टम के बाद ही पता चलेगा।”

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्हें “ज़हर खुरानी” आपराधिक गिरोह की ओर से जहर मिली मिठाइयाँ दी गयी थीं, उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More