Top Gun- Maverick: कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जायेगी टॉम क्रूज की फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’

एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): Top Gun- Maverick: कान्स फिल्म फेस्टिवल से जुड़े करीबी सूत्रों ने हाल ही में खुलासा किया कि हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज स्टारर ‘टॉप गन: मेवरिक’ मेमोरियल डे प्रीमियर से पहले फेस्टिवल दिखायी जायेगी। पैरामाउंट और स्काईडांस (Paramount and Skydance) का हाई-प्रोफाइल ये सीक्वल 27 मई को उत्तरी अमेरिका में रिलीज होगा, उसी हफ़्ते की शुरूआत में फिल्म का अंतर्राष्ट्रीय रोलआउट भी शुरू हो जायेगा।

कान्स फिल्म फेस्टिवल इस साल 17-28 मई तक चलेगा, ये मंच लंबे समय से बड़ा मेमोरियल डे टेंटपोल लॉन्च करने का मंच रहा है। ये हॉलीवुड स्टूडियो को दुनिया भर के प्रेस तक पहुंच प्रदान करता है, ना कि तस्वीरों के लिये मशहूर रेड कार्पेट (Red Carpet) पर चलने वाले हाई-प्रोफाइल सितारों के लिये।

साल 1992 में रॉन हॉवर्ड (Ron Howard) द्वारा निर्देशित ‘फ़ार एंड अवे’ के कान्स में दिखाये जाने के बाद से बीते 30 सालों में ये पहली बार होगा जब किसी टॉम क्रूज़ (Tom Cruise) की फ़िल्म को समारोह में दिखाया जायेगा। हालांकि ये ‘टॉप गन: मेवरिक’ के लिये वर्ल्ड प्रीमियर के तौर पर नहीं माना जायेगा, क्योंकि इसे सैन डिएगो (San Diego) में आयोजित करने की योजना बनायी गयी है, जहां पहले फिल्म सेट की गयी थी।

जोसेफ कोसिंस्की (Joseph Kosinski) की निर्देशित ‘टॉप गन’ सीक्वल को स्क्रीन पर आने के लिये लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा। कोविड महामारी के चलते इस फिल्म की रिलीजिंग को लंबे समय तक टाला गया। फिल्म का पहला ट्रेलर साल 2019 में सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में जारी किया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More