सीता, राम और रावण का हवाला देकर Subramanian Swamy केन्द्र सरकार को घेरा

नई दिल्ली (शौर्य यादव): बीजेपी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने बढ़ती पेट्रोल कीमतों के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर खुला हमला बोला है। उन्होनें ट्विटर कर लिखा कि- राम के भारत में पेट्रोल 93 रूपये प्रतिलीटर, सीता के नेपाल में पेट्रोल 53 रूपये प्रतिलीटर और रावण की लंका में पेट्रोल 51 रूपये प्रतिलीटर बिक रहा है।

ऐसे में उनका सीधा निशाना डीजल और पेट्रोल पर लगने वाले उपकर की ओर है। बीते सोमवार बजट अभिभाषण (Budget address) के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 4 रूपये प्रतिलीटर डीजल पर और 2.5 रूपये प्रतिलीटर पेट्रोल पर सेस लगाने की घोषणा की।

गौरतलब है कि बीते तीन दिनों से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकार ने दावा किया कि लगाये जाने वाले उपकर से जनता की जेब पर कोई विशेष फर्क नहीं पड़ने वाला। पेट्रोलियम की कीमतें रोजाना सुबह 6 बजे निर्धारित की जाती है।

भारत में मालढुलाई शुल्क (Freight charges), उत्पाद शुल्क, डीलर कमीशन और दूसरी अन्य शुल्कों को जोड़ने के बाद डीजल और पेट्रोल की कीमत तकरीबन दुगुनी हो जाती है। इसके साथ है इन्टरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतें भी चालू बाज़ार दामों पर भी सीधा असर डालते है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More