Ahmedabad सीरियल ब्लास्ट मामले में स्पेशल कोर्ट ने जारी किया फरमान, 38 दोषियों को होगी सज़ा-ए-मौत

न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): गुजरात (Gujarat) की एक विशेष अदालत ने आज  (18 फरवरी 2022) 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट (Ahmedabad Serial Bomb Blast) मामले में 49 में से 38 दोषियों को मौत की सजा सुनायी। इसके साथ ही 11 अन्य दोषियों को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की। इससे पहले 8 फरवरी को अदालत ने 2008 के अहमदाबाद सीरियल बम विस्फोट मामले में 49 आरोपियों को दोषी ठहराया और 28 अन्य अभियुक्तों को बरी कर दिया।

बता दे कि अहमदाबाद में 26 जुलाई 2008 को 70 मिनट के भीतर 21 बम धमाके हुए थे। इस आतंकी हमले में 56 लोग मारे गये थे। इस बम धमाके के कारण शहर में विभिन्न स्थानों पर 200 से ज़्यादा लोग बुरी तरह घायल भी हुए थे। जिसके बाद इस्लामिक आतंकी गुट (Islamic terrorist group) हरकत-उल-जिहाद-अल-इस्लामी ने हमलों की जिम्मेदारी ली थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More