Indian Navy ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का किया परीक्षण

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय नौसेना (Indian Navy) के युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम (INS Visakhapatnam) ने आज पश्चिमी समुद्र तट से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया। रक्षा सूत्रों के मुताबिक युद्धपोत अब 21 फरवरी को राष्ट्रपति (President) की फ्लीट रिव्यू (Fleet Review) में हिस्सा लेने के लिये विशाखापत्तनम पहुंच गया है। गौरतलब है कि आईएनएस विशाखापत्तनम को हाल ही में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया है। अपनी तैनाती के साथ ही ये अपनी श्रेणी का नवीनतम युद्धपोत बन गया।

ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मुख्य हथियार प्रणाली है और इसे इसके लगभग सभी तरह के सतही प्लेटफार्मों पर तैनात कर मुहंतोड़ ज़वाब देने के लिये दागा जा सकता है। ब्रह्मोस मिसाइल का अंडरवॉटर संस्करण (Underwater version of BrahMos missile) भी विकसित किया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल न सिर्फ भारत की पनडुब्बियों द्वारा किया जायेगा, बल्कि इसे मित्र देशों को भी एक्सपोर्ट किया जा सकेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More