फिर से कोरोना पॉजिटिव पायी गयी Sonia Gandhi

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) का आज (13 अगस्त 2022) दूसरी बार कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इस बात का खासा कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress leader Jairam Ramesh) ने किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आज कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। वो सरकारी प्रोटोकॉल के मुताबिक क्वारंटीन (Quarantine) में रहेंगी।”

बता दे कि सोनिया गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जारी किये गये सम्मन के एक दिन बाद 2 जून को वायरल संक्रमण हुआ, तभी भी उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद ईडी ने उन्हें 8 जून को पेश होने के लिये कहा था।

गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामला (National Herald case) धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA- Prevention of Money Laundering Act) के तहत कथित वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है और लगभग नौ महीने पहले इसे दर्ज किया गया था, जब एक निचली अदालत ने निजी आपराधिक शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की जांच को संज्ञान लिया था। साल 2013 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanyam Swami) ने आरोप लगाया था कि गांधी परिवार ने धोखाधड़ी की और धन का गलत इस्तेमाल किया, YIL ने सिर्फ 50 लाख रूपये का भुगतान करके 90.25 करोड़ रूपये वसूलने का हक़ हासिल किया, जो कि AJL पर कांग्रेस का बकाया था।

इससे पहले बीते बुधवार (10 अगस्त 2022) पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था, इस बात की जानकारी ट्विटर पर साझा करते हुए उन्होनें लिखा कि- “आज कोविड के लिये किया गया टेस्ट फिर से पॉजिटिव पाया गया है, घर पर फिर से अलग-थलग होकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जायेगा।”

इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी बीमार बताये गये थे, जिसके नतीज़न वो पार्टी के ‘नेतृत्व संकल्प शिविर’ में शामिल नहीं हो पाये। इसके साथ ही राजस्थान के अलवर (Alwar of Rajasthan) में होने वाला की उनका दौरा रद्द कर दिया गया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More