Avalanche In Arunachal Pradesh: अरुणाचल प्रदेश में हिमस्खलन से सेना के सात ज़वान फंसे, बचाव कार्य जारी

न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): भारतीय सेना (Indian Army) ने आज (7 जनवरी 2000) कहा कि सात भारतीय सेना के जवानों की एक पेट्रोल टीम (Patrol Team) अरुणाचल प्रदेश के कामेंग सेक्टर (Kameng Sector) के ऊंचाई वाले इलाके में हिमस्खलन में फंसने की खबर है। फिलहाल खोज और बचाव कार्य जारी है। इंडियन ऑर्मी ने बताया कि बचाव अभियान में मदद के लिये विशेष टीमों को एयरलिफ्ट (Airlift) किया गया है। सेनाकर्मी (Army Personnel) वहां छह फरवरी से फंसे हुए हैं।

सेना ने कहा कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी के साथ खराब मौसम देखा है। अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) आम तौर पर पश्चिम में कामेंग इलाके और बाकी के अरुणाचल प्रदेश में बंटा हुआ है। भारतीय सेना पूर्वी कमान (Indian Army Eastern Command) सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश समेत 1,346 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को संभालती है।

इस कमांड में एलएसी को संभालने के लिये तीन कोर हैं – 33 कोर (सिक्किम), चार कोर (कामेंग सेक्टर) और तीन कोर (बाकी का अरुणाचल प्रदेश)। इस इलाके में सीमा सड़क संगठन (Border Roads Organisation) ने सड़क निर्माण में अपनी ताकत झोंकी हुई है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More